Vodafone Idea News: क्या आपके पास भी है वोडाफोन आइडिया का सिम? आज ही निपटा लें यह काम – alert for vodafone idea subscribers do this task today otherwise this service will not work

नई दिल्ली: वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के सब्सक्राइब्रर्स के लिए एक जरूरी खबर है। देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी की प्रीपैड रिचार्ज सर्विस 13 घंटे से भी अधिक समय तक बंद रहेगी। इस दौरान कस्टमर प्रीपैड सिम का रिचार्ज नहीं कर पाएंगे। कंपनी का कहना है कि वह ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए अपने सिस्टम को अपग्रेड कर रही है। इस कारण 22 जनवरी रात आठ बजे से 23 जनवरी सुबह साढ़े नौ बजे तक उसकी प्रीपैड रिचार्ज सर्विसेज बंद रहेंगी। कंपनी ने अपने सब्सक्राइबर्स को एसएमएस भेजकर यह जानकारी दी है। वोडाफोन ने अब तक 5जी सर्विस शुरू नहीं की है। अक्टूबर में कंपनी के कस्टमर्स की संख्या में गिरावट आई।भारी कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या में अक्टूबर में 35 लाख की कमी आई थी। वोडाफोन आइडिया देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस जियो (Reliance Jio) पहले और एयरटेल (Airtel) दूसरे नंबर पर है। इन दोनों कंपनियों ने देश के कई शहरों में 5जी की शुरुआत कर दी है लेकिन वोडाफोन आइडिया ने अब तक ऐसा नहीं कर पाई है।5G के चक्कर में कहीं खाली न हो जाए खाता, जानिए क्या है नया स्कैमलाइसेंस हो सकता है रद्दमीडिया खबरों के मुताबिक वोडाफोन आइडिया लाइसेंस फीस के मामले में डिफॉल्ट कर रही है। कंपनी ने सरकार को लाइसेंस फीस का भुगतान नहीं किया है। सरकार कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी कर सकती है। कंपनी ने पिछली तिमाही में केवल 10 फीसदी फीस चुकाई थी। कंपनी को 780 करोड़ रुपये की फीस देनी है लेकिन उसने केवल 78 करोड़ रुपये ही चुकाए। अगर कंपनी ने बाकी रकम नहीं चुकाई तो उसका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।