Highway of Development: चौड़ी सड़क कहीं विकास का रास्ता खोलती है। लेकिन, कोंकण क्षेत्र का एक गांव ऐसा भी है जो कि फोर लेन के हाईवे को अभिशाप मानता है। दरअसल, यह गांव अपने मीठे तरबूत को लेकर प्रसिद्ध है। जब से वहां फोर लेन बना है, उस गांव के लोगों की तरबूज की बिक्री घट गई है।