हाइलाइट्सदेश के सबसे बड़े रीयल एस्टेट मार्केट मुंबई में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन में तगड़ा उछाल आया हैसितंबर के महीने में यह पिछले 10 सालों के उच्चतम स्तर तक पहुंच गई हैमुंबई में सितंबर के महीने को पिछले करीब 10 सालों में सबसे शानदार महीना बना दिया हैमुंबईMumbai Property Sales: कोरोना काल में जहां एक ओर देश भर के बहुत से लोग पैसों की किल्लत झेल रहे हैं, वहीं मुंबई के प्रॉपर्टी मार्केट में एक तगड़ी तेजी देखने को मिली है। देश के सबसे बड़े रीयल एस्टेट मार्केट मुंबई में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन में तगड़ा उछाल आया है। सितंबर के महीने में यह पिछले 10 सालों के उच्चतम स्तर तक पहुंच गई है। बिल्डर्स की तरफ से दिया जा रहा तगड़ा इंसेंटिव और कर्ज की ब्याज दरों का रेकॉर्ड निचले स्तर पर होना इसकी सबसे बड़ी वजहों में से एक है।सितंबर महीने में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन से स्टॉम्प ड्यूटी रेवेन्यू में इतना बड़ा उछाल आया है कि इसने सितंबर के महीने को पिछले करीब 10 सालों में सबसे शानदार महीना बना दिया है। महाराष्ट्र के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन के मुताबिक सितंबर महीने में कुल 7725 डील मुंबई के प्रॉपर्टी मार्केट में रजिस्टर हुई हैं, जो पिछले महीने से 14 फीसदी अधिक है। वहीं अगर तुलना पिछले साल से करें तो यह आंकड़ा करीब 38 फीसदी अधिक है। सितंबर 2019 से तुलना करें तो इसमें लगभग 91 फीसदी का उछाल देखने को मिलता है।एयर इंडिया की आखिर 67 साल बाद टाटा में हो गई घर वापसी, कंपनी ने बोली जीती: सूत्रसिर्फ सितंबर में राज्य सरकार को 525 करोड़ रुपये का स्टांप ड्यूटी चार्ज मिला था, जो पिछले साल की तुलना में 66 फीसदी और सितंबर 2019 की तुलना में करीब 34 फीसदी अधिक है। सितंबर महीने में जो घर बिके हैं उनमें 49 फीसदी 1 करोड़ या उससे अधिक की कीमत के हैं।सस्ते होम लोन के 10 बेस्ट ठिकाने