नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपनी उत्तराधिकार योजना पर अमल शुरू कर दिया है। सोमवार को कंपनी की 46वीं एजीएम में कहा कि कंपनी के बोर्ड ने अपनी पुत्री ईशा अंबानी, पुत्र आकाश अंबानी तथा अनंत अंबानी को बोर्ड में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। साथ ही मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही रिलायंस के बोर्ड की औसत उम्र 64 साल से घटकर 57 साल रह गई है।ईशा और आकाश जुड़वा हैं और उनकी उम्र 31 साल है जबकि अनंत की उम्र 28 साल है। रिलायंस के बोर्ड से इस्तीफा दे चुकीं नीता अंबानी की उम्र 59 साल है। ईशा, आकाश और अनंत के जुड़ते ही रिलायंस के बोर्ड को औसत उम्र 64 साल से घटकर 57 साल रह गई है। बोर्ड के सबसे उम्रदराज सदस्य के वी कामत हैं। आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व चेयरमैन कामत की उम्र 75 साल है। रिलायंस ने उन्हें हाल में लिस्ट हुई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की कमान सौंपी है। रिलायंस के बोर्ड के सबसे युवा सदस्य अनंत अंबानी हैं जिनकी उम्र 28 साल है। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की उम्र 66 साल है।RIL AGM: ईशा, आकाश और अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में शामिल, जानते हैं कितना मिलेगा वेतननई पीढ़ी को कमानमुकेश अंबानी ने पिछले साल अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी को देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड का चेयरमैन बनाने का रास्ता साफ कर दिया था।जियो प्लेटफॉर्म्स में मेटा और गूगल जैसी कंपनियों की भी हिस्सेदारी है। इस कंपनी के मुखिया अभी मुकेश अंबानी ही हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. जियो प्लेटफॉर्म्स की मूल कंपनी है। इसी तरह आकाश की जुड़वा बहन ईशा को रिलायंस की रिटेल यूनिट और छोटे पुत्र अनंत को न्यू एनर्जी बिजनस की कमान सौंपी गई थी। इन तीनों को पहली बार रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में जगह मिली है।नई पीढ़ी को बोर्ड में शामिल करने की घोषणा इस बात का स्पष्ट संकेत है कि मुकेश अंबानी भविष्य में अपने बच्चों को कमान सौंपने की तैयारी कर रहे हैं। ईशा, आकाश और अंबानी ने विदेशों में प्रतिष्ठित विश्विविद्यालयों में पढ़ाई की है। उन्हें पिछले कुछ साल में रिलायंस के तीन बड़े बिजनस ऑयल एंड केमिकल, टेलिकॉम और रिटेल को लीड करने के लिए तैयार किया गया है। रिटेल और डिजिटल सर्विसेज रिलायंस की सब्सिडियरी कंपनियों का हिस्सा है जबकि ऑयल एंड केमिकल बिजनस रिलायंस का प्रमुख कारोबार है। न्यू एनर्जी बिजनस भी रिलायंस के पास है। तीनों का साइज लगभग बराबर है।Reliance Industries AGM: रिलायंस पराली से ईंधन बनाने में देश का सबसे बड़ा उत्पादक बना, लगाएगा 100 नए प्लांटअनंत की जिम्मेदारीआकाश और ईशा दोनों बतौर डायरेक्टर रिलायंस के रिटेल और टेलिकॉम बिजनस से जुड़े हैं। वहीं अनंत डायरेक्टर के रूप रूप में रिन्यूएबल एनर्जी और ऑयल एंड केमिकल बिजनस से जुड़े हैं। आकाश और ईशा रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड और ऑनलाइन रिटेल बिजनस जियो मार्ट तथा डिजिटल यूनिट जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के बोर्ड में अक्टूबर 2014 से हैं। वहीं अनंत को हाल में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में बतौर डायरेक्टर शामिल किया गया है। वह जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड में मई 2020 से डायरेक्टर हैं।(भाषा से इनपुट के साथ)