हाइलाइट्स:जेफ बेजोस (jeff bezos) बतौर एग्जिक्यूटिव चेयरमैन ऐमजॉन की गतिविधियों से जुड़े रहेंगे।ऐमजॉन में बेजोस की जगह एंडी जैसी (Andy Jassy) लेंगे, उन्हें बेजोस का करीब माना जाता है।दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी का बाजार पूजीकरण 1.77 लाख करोड़ डॉलर है। नई दिल्लीऐमजॉन को दुनिया की दिग्गज कंपनी बनाने वाले जेफ बेजोस सोमवार को चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) पद छोड़ देंगे। 1994 में ऐमजॉन की शुरुआत किताब बेचने वाली कंपनी के रूप में हुई थी। यह आज दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। इसका बाजार पूंजीकरण 1.77 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा है। कौन बनेगा ऐमजॉन का नया सीईओएंडी जैसी (Andy Jassy) सोमवार (5 जुलाई) को ऐमजॉन (amazon) का सीईओ पद संभाल लेंगे। अभी उन पर कंपनी के क्लाउड कंप्यूटिंग (cloud computing) बिजनेस की जिम्मेदारी है। उन्हें बेजोस का करीबी माना जाता है। जानकारों का मानना है कि जैसी के लिए ऐमजॉन की तेज ग्रोथ बनाए रखना एक बड़ी चुनौती होगी। ऐमजॉन स्मॉल बिजनस डे में हिस्सा लेकर आप भी उठा सकते हैं फायदादुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनीऐमजॉन कितनी बड़ी कंपनी है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि दुनिया में सिर्फ तीन ऐसी कंपनियां हैं, जिनका बाजार पूंजीकरण ऐमजॉन से ज्यादा है। इनमें एपल (apple), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) और सऊदी अरामको (Saudi Aramco) शामिल हैं। इनमें एपल और माइक्रोसॉफ्ट अमेरिकी कंपनियां हैं। ऐमजॉन भी अमेरिकी कंपनी है। एग्जिक्यूटिव चेयरमैन बने रहेंगे बेजोस57 साल के बेजोस ऐमजॉन का सीईओ पद छोड़ देंगे। लेकिन, वह कंपनी का एग्जिक्यूटिव चेयरमैन (executive chairman) बने रहेंगे। वह कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक (shareholder) भी बने रहेंगे। उनका नेटवर्थ 201 अरब डॉलर है। फोर्ब्स की बिलियनेयर लिस्ट के मुताबिक, वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। आज दुनिया के करीब 9 देशों में ऐमजॉन का कारोबार फैला है, जिनमें भारत भी शामिल है। इस सप्ताह आएंगे इन दो कंपनियों के आईपीओ, निवेश से पहले जानें इश्यू की मुख्य बातेंक्या करेंगे अब बेजोसबेजोस ने इस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी आगे की योजना के बारे में संकेत दिए हैं। उनकी साइंस फिक्शन (science fiction) में बहुत दिलचस्पी है। वह इस महीने अपने सबसे अच्छे दोस्त और भाई मार्क के साथ अंतरिक्ष की सैर पर जाने वाले हैं। उन्होंने अंतरिक्ष में पर्यटन (tourism) और इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) को बढ़ावा देने के लिए अपनी कंपनी ब्लू ऑरिजिन (Blue Origin) में अरबों डॉलर निवेश किया है। वह मार्क के साथ 20 जुलाई को अंतरिक्ष यात्रा पर जाएंगे। निवेशकों को लिखा था पत्रऐमजॉन के संस्थापक की कहानी बहुत दिलचस्प है। उन्होंने हेज फंड एग्जिक्यूटिव (hegde fund executive) के रूप में अपना करियर शुरू किया था। फिर, उन्होंने अपने विजन, कड़ी मेहनत और कल्पनाशीलता से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी खड़ी कर दी। उन्होंने अप्रैल में अपने निवेशकों को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने कहा था कि वह बतौर चेयरमैन नई पहल पर काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि वह ऐमजॉन (Amazon) को काम करने के लिए दुनिया की सबसे अच्छी कंपनी बनाना चाहते हैं।ई-कॉमर्स कंपनियों की जंग में आपको होगा बड़ा फायदा