हाइलाइट्सDHFL को लोन देने के मामले में राणा कपूर ने निजी बैंक के ट्रेजरी और रिस्क मैनेजमेंट टीम की चेतावनी को भी नजरअंदाज किया।यस बैंक के इन्वेस्टमेंट एंड फाइनैंशल मार्केट कमेटी के प्रमुख राणा कपूर ने DHFL को लोन दिया।राणा कपूर ने डीएचएफएल में निवेश अपने फायदे के लिए किया।नई दिल्लीCorporate Fraud story: यस बैंक के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर राणा कपूर पर आरोप है कि उन्होंने व्यक्तिगत दिलचस्पी को ध्यान में रखकर जोखिम भरा निवेश किया। दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) को लोन देने के मामले में राणा कपूर ने निजी बैंक के ट्रेजरी और रिस्क मैनेजमेंट टीम की चेतावनी को भी नजरअंदाज किया। इस वजह से यस बैंक को DHFL में भारी नुकसान उठाना पड़ा। सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) द्वारा दायर किए गए हालिया चार्जशीट में यह जानकारी दी गई है।यह भी पढ़ें: भारतीय रेल चलाने जा रही है 261 गणपति स्पेशल ट्रेन, आप करना चाहेंगे यात्राDHFL को दिया गया 1000 करोड़ का लोन धीरज और कपिल वधावन की कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) जब फंड जुटाने के लिए बाजार में निवेशक ढूंढ रही थी और कोई उन्हें फंड देने को तैयार नहीं था, तब यस बैंक के निवेश और फाइनैंशल मार्केट कमेटी ने 5 अप्रैल 2018 को 1000 करोड़ रुपये के निवेश का फैसला कर लिया। यस बैंक के इन्वेस्टमेंट एंड फाइनैंशल मार्केट कमेटी के प्रमुख राणा कपूर थे। यस बैंक ने डीएचएफएल में अनसिक्योर्ड रिडीमेबल non-convertible सबऑडिनेट डिबेंचर के जरिए ₹1000 के निवेश का फैसला किया। पिछले हफ्ते सामने आई सीबीआई चार्जशीट 13 जुलाई को सीबीआई द्वारा फाइल की गई सप्लीमेंट्री चार्जशीट में यह कहा गया है। जांच में यह पता लगा कि राणा कपूर ने डीएचएफएल में निवेश अपने फायदे के लिए किया और यस बैंक के संबंधित अधिकारियों से उन्होंने इस बारे में कोई चर्चा नहीं की। यस बैंक के संबंधित अधिकारी इस निवेश के फैसले के खिलाफ थे। पिछले हफ्ते ही सीबीआई की इस चार्ज शीट को पब्लिक किया गया है।राणा कपूर को मिला लाभ राणा कपूर के यस बैंक का मुखिया रहते हुए जिन कारोबार को लोन दिया गया उनमें से काफी डूब गए। सीबीआई और ईडी अब इस मामले की जांच कर रही हैं। जनवरी 2019 तक राणा कपूर यस बैंक के एमडी और सीईओ पद पर तैनात थे। सीबीआई और ईडी को शक है कि राणा कपूर और उनकी फैमिली को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस तरह के लोन बांटे गए हैं।अन्य कई मामले में भी पूछताछ प्रवर्तन निदेशालय (ED) यस बैंक (Yes Bank) को पूर्व प्रमुख राणा कपूर (Rana Kapoor) जेल में पूछताछ करेगा। उनसे अवंता ग्रुप (Avantha group) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ की जाएगी। कपूर यस बैंक फ्रॉड केस (Yes Bank fraud case) में मुंबई की तलोजा जेल में बंद हैं। स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने ईडी को कपूर से जेल में पूछताछ करने की अनुमति दे दी है। यह पूछताछ कपूर के वकील की मौजूदगी में होगी।यह भी पढ़ें: फ्री गिफ्ट या कैशबैक के चक्कर में बैंक अकाउंट हो सकता है खाली, जानिए क्या है वजह?वारेन बफे के इंडिकेटर ने शेयर बाजार में बनाया डर का माहौल