एयरक्राफ्ट कैरियर पर पहली बार ड्रोन की सफल लैंडिंग, देखें ब्रिटिश नौसेना ने कैसे रचा इतिहास – watch video aircraft drone makes history landing on royal navy carrier hms prince of wales at sea

ब्रिटिश नौसेना ने पहली बार एयरक्राफ्ट कैरियर पर ड्रोन की सफल लैंडिंग कराकर इतिहास रच दिया है। ब्रिटेन की रॉयल नेवी ने बताया कि डब्ल्यू ऑटोनॉमस सिस्टम्स (डब्ल्यूएएस) ड्रोन ने लिजॉर्ड प्रायद्वीप से उड़ान भरी और कोर्निश तट से दूर एचएमएक प्रिंस ऑफ वेल्स एयरक्राफ्ट कैरियर पर सफल लैंडिंग की। इस दौरान ड्रोन पर रखे सामान को उतारा गया और बाद में यह पायलट रहित विमान अपने होम बेस लौट आया। ब्रिटिश नौसेना ने इसे नौसैनिक विमानन का भविष्य करार दिया है। एचएमएक प्रिंस ऑफ वेल्स से एफ-35 लाइटनिंग जेट और मर्लिन और वाइल्डकैट हेलीकॉप्टरों का संचालन किया जाता है।Authored byCurated byप्रियेश मिश्र|TimesXP Hindi|8 Sept 2023TimesXP HindiNewsWatch Video Aircraft Drone Makes History Landing On Royal Navy Carrier Hms Prince Of Wales At Sea