F-35 Aero India: तूफानी रफ्तार, रडार भी फेल… एयरो इंडिया में दिखा अमेरिका का ‘फेवरेट’ F-35, जानें विनाशकारी ताकत – us made f 35 fighter jets shows in aero india first time know all about f 35 combat aircraft see photos

यह विमान रडार को चकमा देते हुए किसी भी मौसम में उड़ान भर सकता है। जमीन ही नहीं यह हवा में भी टारगेट को नष्ट कर सकता है। एफ-35 विमान अपने साथ 910 किग्रा के छह बम लेकर उड़ सकता है। यह करीब 2 हजार किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है। इस विमान की डिमांड दुनिया में बहुत ज्यादा है। भारत भी इसे खरीदने की प्रक्रिया में है। ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, इटली, नॉर्वे, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, डेनमार्क, इजरायल, जापान और तुर्की एफ-35 का इस्तेमाल करते हैं।