हाइलाइट्सवेनेजुएला ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा ऑर्केस्ट्रा, 8573 म्यूजिशियन हुए शामिलइससे पहले रूस के नाम था दुनिया के सबसे बड़े ऑर्केस्ट्रा का रिकॉर्डगिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने किया ऐलान, बोला- आप अद्भुत लोग हैंकाराकसदक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में दुनिया के सबसे बड़े ऑर्केस्टा का खिताब अपने नाम किया है। इस ऑर्केस्ट्रा में 8573 म्यूजिशियन शामिल थे, जो अपने आप में वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इन म्यूजिशियन में अधिकतर बच्चे और युवा शामिल थे। वेनेजुएला में दुनिया की सबसे अधिक मुद्रास्फीति है। वहां की मुद्रा का मूल्य डॉलर के मुकाबले सबसे कम है।गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने किया ऐलानगिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने शनिवार को एक वीडियो जारी कर घोषणा की कि देश के युवा ऑर्केस्ट्रा के नेटवर्क से जुड़े संगीतकारों ने अपनी प्रस्तुति से यह खिताब हासिल किया। इस समूह में शामिल संगीतकारों की उम्र 12 से 77 वर्ष के बीच है। उन्होंने राजधानी काराकस में एक सैन्य अकादमी में देशभक्ति कॉन्सर्ट के दौरान रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की। चाईकोव्स्की की धुनों पर बजाए वादन यंत्रइस दौरान 8,097 से अधिक संगीतकारों ने रूस के मशहूर संगीतकार चाईकोव्स्की की धुनों पर पांच मिनट तक एक सुर में वादक यंत्र बजाए। ऑर्केस्ट्रा के इस नेटवर्क को अल सिस्तेमा और द सिस्टम के नाम से जाना जाता है और इसमें कॉन्सर्ट के लिए करीब 12,000 संगीतकार एकत्रित हुए। संगीतकारों पर नजर रखने के लिए 250 से अधिक पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया था।गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बोला- आप अद्भुत लोगएल सिस्तेमा मुख्यालय में एक समारोह के दौरान बने रिकॉर्ड का ऐलान करने वाले गिनीज बुक के अधिकारी ने कहा कि मैं पुष्टि कर सकता हूं कि यह प्रयास सफल रहा है। आप सबको बधाई। आप अद्भुत हैं। साइमन बोलिवर ऑर्केस्टा के सदस्य बच्चों और लोगों ने 13 नवंबर को रिकॉर्ड बनाया था, हालांकि इनमें से 8573 म्यूजिशियन को ही शामिल माना गया।प्रसिद्ध म्यूजिशियन गुस्तावो डुडामेल ने यहीं से की है पढ़ाईइन म्यूजिशियनों को एल सिस्टेमा नाम की म्यूजिक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट एक मंच पर लेकर आई थी। इसके लिए फंडिंग वेनेजुएला में पब्लिसिटी के लिए काम करने वाले एक संस्थान ने किया था। इसे 1975 में स्थापित किया गया था। तब से लेकर अबतक यह प्रोग्राम हजारों श्रमिक वर्ग के बच्चों को शास्त्रीय संगीत प्रशिक्षण दे चुका है। पेरिस ओपेरा और लॉस एंजिल्स फिलहारमोनिक के म्यूजिक डायरेक्टर गुस्तावो डुडामेल ने भी यहीं से पढ़ाई की है।