ओमीक्रोन महालहर के बीच दुनियाभर में अरबों लोगों ने साल 2022 का जोरदार अंदाज में स्‍वागत किया। यह लगातार दूसरा साल है जब दुनिया को कोरोना के कहर के बीच नए साल का स्‍वागत करना पड़ा है। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए रूस में बहुचर्चित रेड स्‍क्‍वायर को शाम 5 बजे ही बंद कर दिया गया था। वहीं दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा को जोरदार आतिशबाजी से जगमग कर दिया गया। कोरोना के खतरे को देखते हुए ही बर्लिन में ब्रांडेनबुर्ग गेट को बंद कर दिया गया। वहीं लंदन में शुरू में जश्‍न का कार्यक्रम रद होने के बावजूद टेम्‍स नदी के किनारे और कई अन्‍य इलाकों में जोरदार लाइट शो का आयोजन किया गया। वहीं ओमीक्रोन के सबसे पहले शिकार हुए दक्षिण अफ्रीका में रात का कर्फ्यू हटा लिए जाने के कारण वहां पर जमकर जश्‍न मनाया गया। वहीं उत्‍तर कोरिया में नए साल की पूर्व संध्‍या पर लाखों लोग प्‍योंगयांग के मुख्‍य चौक पर आयोजित आतिशबाजी कार्यक्रम में शामिल हुए। आइए देखते हैं दुनिया के प्रमुख शहरों में नए साल का जश्‍न….ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी में रातभर जारी रही आतिशबाजीनए साल पर चीन में जोरदार अंदाज में जश्‍न मनाया गया और जमकर आतिशबाजी की गई। हालांकि कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से इस साल उनका जश्‍न थोड़ा फीका रहा। न्‍यूजीलैंड पहला बड़ा देश था जहां पर सबसे पहले नए साल का जश्‍न मनाया गया। आकलैंड में कोरोना नियमों में ढील दिए जाने के बाद जमकर जश्‍न मनाया गया। ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी में बहुचर्चित आतिशबाजी का आयोजन किया गया। यह जश्‍न ऐसे समय पर मनाया गया जब ऑस्‍ट्रेलिया में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सिडनी में मध्‍यरात्रि से काफी पहले ही जश्‍न शुरू हो गया था और यह पूरी रात जारी रहा। ऑस्‍ट्रेलिया में 31 दिसंबर को 32 हजार नए कोरोना मामले सामने आए हैं। विश्व में कई स्थानों पर नववर्ष की पूर्व संध्या पर मनाया जाने वाला जश्न कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के चलते लगातार दूसरे वर्ष फीका पड़ गया या रद्द कर दिया गया। लंदन ब्रिज पर ओमीक्रोन के बीच जश्‍न का आयोजनकोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर मनाये जाने वाले जश्न का उत्साह ठंडा कर दिया। हालांकि, इस स्वरूप के मामले सामने आने से पहले कई लोग महामारी से प्रभावित दूसरे वर्ष के भी बीत जाने को लेकर खुश नजर आ रहे थे। लेकिन अभी तक खैरियत यही है कि ओमीक्रोन से संक्रमण के कारण महामारी की पिछली लहर के समान अस्पतालों में भीड़ नहीं बढ़ी है और ना ही संक्रमितों की मौतें हुई हैं, खासकर टीकाकरण करा चुके लोगों की। इससे 2022 के लिए उम्मीद की एक किरण नजर आती प्रतीत होती है। न्यूजीलैंड में ओमीक्रोन का सामुदायिक स्तर पर अभी तक प्रसार नहीं हुआ है। फिर भी देश में अधिकारी भीड़ एकत्र नहीं होने देने के प्रयास कर रहे थे।नए साल पर नीला हुआ फ्रांस का एफिल टावरअंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा की मौजूदगी के कारण एशिया के देश और प्रशांत क्षेत्र प्रत्येक वर्ष पहले नववर्ष में प्रवेश करते हैं। जापान में, लेखक नाओकी मत्सुजावा ने कहा कि वह अगला कुछ दिन खाना पकाने और बुजुर्गों को भोजन पहुंचाने में बताएंगे क्योंकि कुछ स्टोर बंद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि टीकाकरण ने महामारी के प्रति, नये स्वरूप के बावजूद, लोगों की चिंता घटा दी है। कई अन्य लोगों की तरह मत्सुजावा को भी उम्मीद है कि 2022 में स्थिति में सुधर जाएगी। जापान में कई लोगों की योजना अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए यात्रा करने की है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर लोग मंदिरों और मठों में उमड़ पड़े, जिनमें से ज्यादातर मास्क पहने हुए थे। फ्रांस में एफिल टावर को नीले रंग में रंगा गया। थाइलैंड में जोरदार आतिशबाजी का नजाराउधर, दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में नववर्ष की पूर्व संध्या पर मनाया जाने वाला समारोह लगातार दूसरे वर्ष रद्द कर दिया गया है। देश के प्राधिकारों ने कई समुद्री तटों और पूर्वी तट पर अन्य पर्यटन केंद्रों को भी बंद करने की योजना बनाई है। दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को कहा कि वह और दो हफ्तों के लिए सामाजिक दूरी के कठोर नियमों को जारी रखेगा। भारत में लाखों लोगों ने दिल्ली और मुंबई सहित अन्य बड़े शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू और अन्य पाबंदियों के बीच नववर्ष का स्वागत अपने घर पर ही किया। ओमीक्रोन के मामले बढ़ने के बीच प्राधिकारियों ने लोगों को रेस्तरां, होटल, बीच, बार से दूर रखने के लिए पाबंदियां लगाई हैं। हालांकि, गोवा और हैदराबाद में रात्रिकालीन कर्फ्यू नहीं लगाया गया था लेकिन अन्य पाबंदियां लागू थीं। थाइलैंड में जमकर आतिबाजी की गई। चीन में बर्फ में यूं मनाया गया नए साल का जश्‍नइंडोनेशिया में सरकार ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित किये जाने वाले समारोह रद्द कर दिये थे। हालांकि, हांगकांग में करीब 3,000 लोग स्थानीय सेलिब्रिटी की भागीदारी वाले नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह में शामिल हुए। वियतनाम ने भी आतिशबाजी कार्यक्रम और समारोह रद्द कर दिये थे। हनोई में अधिकारियों ने मुख्य मार्गों को बंद कर दिया है। वहीं, हो ची मिन्ह शहर में दर्शकों के ‘लाइव काउंटडाउन’ कार्यक्रम देखने पर पाबंदी लगा दी गई है। चीन में शंघाई सरकार ने हुआंगपु नदी पर वार्षिक लाइट शो सहित कार्यक्रम रद्द कर दिये। वहीं, बीजिंग में सार्वजनिक जश्न की कोई योजना नहीं है। हालांकि, थाईलैंड में अधिकारियों ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर पार्टी करने और आतिशबाजी की अनुमति दी थी। बुर्ज खलीफा से जमकर हुई आतिशबाजी, देखें वीडियो