मेक्सिको सिटीएडवेंचर के शौकीन लोगों का सपना एक बार अपनी आंखों से व्हेल को नजदीक से देखने का जरूर होता है। ऐसे ही लोगों का एक समूह मेक्सिको के सैन इग्नासियो लगून में व्हेल देखने के लिए पहुंचा था। इस दौरान नाव में सवार लोग आगे की तरफ व्हेल के दिखाई देने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन, तभी यह दैत्याकार शिकारी उनकी बोट के ठीक पीछे अपना सिर पानी से बाहर निकालकर खड़ा हो गई। पीछे के बोट पर सवार लोगों के चिल्लाने के बाद उन लोगों ने यह दुर्लभ नजारा देखा।नाव के आगे देख रहे थे लोगडेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, एक नाव में सवार ये लोग थोड़ी देर पहले ही दिखाई देकर पानी में गायब हुई व्हेल को फिर से देखने के लिए उल्टी दिशा की ओर टकटकी लगाए हुए थे। इस दौरान अधिकतर लोग अपने कैमरे के लेंस भी आगे की तरफ फोकस कर उस दुर्लभ घटना की तस्वीर खींचने के लिए तैयार बैठे थे। लेकिन, वह व्हेल सामने न निकलकर बोट के ठीक पीछे आ गई।दूसरे जहाज से ली गई तस्वीरों में दिखी यह घटनाएक दूसरे शिप से ली गई तस्वीरों में दिखता है कि पर्यटकों की नाव के ठीक पीछे एक विशाल हंप व्हेल अपना सिर निकालकर लगभग खड़ी हो गई है। उस समय सामने की नाव पर सवार लोग आगे की तरफ उस जीव के निकलने का इंतजार करते हुए दिख रहे हैं। जब पीछे के नाव के लोगों ने शोर मचाकर उन्हें यह नजारा देखने को कहा। तब वे लोग मुड़कर इस व्हेल को इतनी करीब से देख पाए।लोगों के पीछे मुड़ते ही गायब हुई व्हेलइन लोगों के घूमने के आधे सेकेंड के अंदर ही यह व्हेल फिर से पानी में गायब हो गई। तस्वीरों में नाव पर खड़ी एक महिला को जश्न मनाने के लिए अपनी बाहों को हवा में फैलाते हुए दिखाया गया है, जबकि अन्य दर्शक आश्चर्य में मुंह खोलकर बैठे हैं और अपने कैमरों को क्लिक कर रहे हैं। इन पर्यटकों और व्हेल के नाव के पीछे निकलने की तस्वीरें निर्देशक और फोटोग्राफर एरिक जे स्मिथ ने ली हैं।फोटोग्राफर ने बताया क्या हुआ था?49 साल के इस फोटोग्राफर ने डेलीमेल से बातचीत में कहा कि व्हेल ने चारों ओर देखने के लिए अपना सिर धीरे-धीरे पानी से बाहर निकाला। इस जीव ने यह सब इतना धीरे किया कि पास ही नाव पर उसके दिखाई देने का इंतजार कर रहे लोगों को भनक तक नहीं लगी। मैं कुछ फीट दूर एक दूसरी नाव में सवार था और उस क्षण को कैमरे में कैद कर लिया। जब आगे की नाव के लोगों ने पीछे मुड़कर देखा तो वह वापस पानी में गायब हो गई।