World War III: क्या होने जा रहा है तीसरा विश्व युद्ध? पुतिन के परमाणु हथियारों पर चीन की चेतावनी, किया ‘दोस्त’ का विरोध – china warns for world war three as russia announces to deploy nuclear weapons in belarus

मॉस्को/बीजिंग : खबर है कि रूस अपने पड़ोसी और मित्र देश बेलारूस में सामरिक परमाणु हथियारों को तैनात करने जा रहा है। रूस की यह विनाशकारी योजना सामने आने के बाद चीन ने तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी जारी की है। संयुक्त राष्ट्र में चीन के प्रतिनिधि गेंग शुआंग ने दुनिया की सभी ताकतों से पीछे हटने का आह्वान किया है। यूक्रेन के साथ 400 दिनों से अधिक समय से युद्ध लड़े रूस ने कई बार परमाणु हमले के संकेत दिए हैं। पिछले साल जंग शुरू होने के कुछ समय बाद ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने परमाणु बलों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा था।चीनी प्रतिनिधि ने कहा कि बीजिंग परमाणु ऊर्जा संयंत्रों पर हमलों और यूक्रेन में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का विरोध करता है। अंतर्राष्ट्रीय शांति पर सुरक्षा परिषद की बैठक में बोलते हुए शुआंग ने रूस की बेलारूस में परमाणु हथियार भेजने की योजना पर चीन का विरोध जताया। उन्होंने देशों से ‘वैश्विक सामरिक स्थिरता’ बनाए रखने का आह्वान किया। शुआंग ने कहा कि वह ‘सभी’ परमाणु हथियार वाले देशों को संबोधित कर रहे हैं।Russia Nuclear Weapon: तो रूस शुरू कर देगा परमाणु विश्वयुद्ध… न्यूक्लियर हथियारों की तैनाती से पहले बेलारूस के राष्ट्रपति ने दी डराने वाली चेतावनी’परमाणु हथियारों को विदेशों में तैनात न करें’चीन के राजदूत ने कहा कि बीजिंग सभी परमाणु हथियार संपन्न देशों से परमाणु युद्ध के जोखिम को प्रभावी ढंग से कम करने और किसी भी संघर्ष से बचने का आह्वान करता है। उन्होंने कहा कि हम परमाणु-साझाकरण व्यवस्था को खत्म करने का आह्वान करते हैं और सभी परमाणु हथियार वाले देशों की ओर से विदेशों में परमाणु हथियारों की तैनाती न करने और हथियारों को वापस लेने की वकालत करते हैं। बेलारूस ने पुतिन की सेना को यूक्रेन में दाखिल होने के लिए मंच मुहैया कराया था।Russia Nuclear War: पुतिन के खिलाफ वारंट पर रूस ने दी दुनिया को तबाह करने की धमकीपुतिन के दोस्त की डराने वाली चेतावनीपुतिन के करीबी और बेलारूस के राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा है कि अगर इस जंग में रूस की हार हुई तो पुतिन परमाणु विश्वयुद्ध शुरू कर देंगे। ऐसे माहौल में जब रूस परमाणु हथियारों की तैनाती की बात कर रहा हो, यह बयान और भी ज्यादा चिंताजनक हो जाता है। अलेक्‍जेंडर लुकाशेंको ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो पुतिन बेलारूस में अंतरमहाद्वीपीय परमाणु मिसाइल को भी तैनात करेंगे। लुकाशेंको ने पश्चिम को बेलारूस के लिए खतरा बताते हुए पुतिन की हथियार तैनाती का समर्थन किया।