हाइलाइट्सगुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने पद से इस्‍तीफा दे दिया हैअगले साल नवंबर में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैंरुपाणी ने राज्‍यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्‍तीफा सौंपाअहमदबादगुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। अगले साल दिसंबर में गुजरात में चुनाव होने हैं। नए सीएम की रेस में मनसुख मांडविया, नितिन पटेल, सीआर पटेल, पुरुषोत्तम रुपाला के नाम आगे चल रहे हैं। विजय रुपाणी ने शनिवार को राज्‍यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया। इस्‍तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि अब पार्टी जो जिम्‍मेदारी देगी मैं उसे निभाऊंगा। उन्‍होंने जनता की सेवा करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। रुपाणी ने कहा कि मुझे कार्यकर्ता से सीएम बनाया। अब गुजरात का विकास नए नेतृत्‍व में हो।नाकामी छिपाने और बरगलाने का प्लान…गुजरात सीएम के इस्तीफे पर हार्दिक पटेल का हमलापार्टी संगठन से चल रही थी अनबनइस्‍तीफा देने पर विजय रुपाणी ने कहा कि बीजेपी की परंपरा रही है कि कार्यकर्ताओं के दायित्‍व बदलते रहते हैं। लेकिन चर्चा है कि जनता विजय रुपाणी के नेतृत्‍व से खुश नहीं है। हाई कमान ने जनता की राय जानने के बाद यह फैसला लिया। इसी के मुताबिक विजय रुपाणी ने इस्‍तीफा दिया है। इस्‍तीफा देने के बाद रुपाणी ने मीड‍िया से बातचीत में इसकी जानकारी दी। चर्चा यह भी है कि रुपाणी की पार्टी संगठन से अनबन चल रही थी। खासकर बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष के साथ उनके मतभेद सामने आ रहे थे।गवर्नर को इस्‍तीफा सौंपते विजय रुपाणी सीएम के तौर पर अगस्‍त में पूरे हुए थे 5 सालउत्तराखंड और कर्नाटक में बीजेपी ने इसी तरह से चुनाव से पहले मुख्‍यमंत्री बदले हैं। गुजरात में हुआ परिवर्तन इसी दिशा में अगली कड़ी दिखाई देती है। पिछले महीने ही विजय रुपाणी ने मुख्‍यमंत्री के रूप में पांच साल पूरे किए हैं। साल 2016 में तत्‍कालीन सीएम आनंदी बेन पटेल ने इस्‍तीफा दिया था, उनकी जगह 7 अगस्‍त 2016 को विजय रुपाणी सीएम बने थे।गुजरात के सीएम पर दिल्‍ली से कंट्रोल हो रहा: वाघेलादूसरी ओर, विजय रुपाणी के इस्‍तीफा देने पर गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री शंकर सिंह वाघेला का कहना है कि गुजरात की हालत बहुत खराब है। प्रदेश में बीजपी की हालत भी बहुत खराब है। पूरा कंट्रोल दिल्‍ली से हो रहा है। अब जो भी नया मुख्‍यमंत्री बनेगा, उसका भी कोई मतलब नहीं है। वह दिल्‍ली के इशारे पर ही चलेगा। यहां के सीएम को काम करने का फ्री हैंड नहीं है। वाघेला ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को अंदाजा हो जाएगा कि जनता उससे कितनी नाराज है। विजय रुपाणी (फाइल फोटो)