Nitin Gadkari News: यार, दिल्ली में मेरा खुद का घर नहीं है… जब हंसते हुए गडकरी ने सुनाया बिल्डर वाला किस्सा – nitin gadkari tell story about builder in plane dwarka expressway

नई दिल्ली: केंद्र में मंत्री नितिन गडकरी मंच पर हों तो कुछ अपने किस्से भी सुना जाते हैं। एसोचैम के कार्यक्रम में गडकरी पहुंचे तो उन्होंने देश के कोने-कोने में बन रहे पुलों, सड़कों और हाईवे के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हम 60,000 करोड़ रुपये के रोड बना रहे हैं। 14,000 करोड़ का ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पूरा हो चुका है। आगे दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से छुटकारा पाने की उन्होंने अपनी योजना भी साझा की। इसी दौरान उन्होंने अपनी एक हवाई यात्रा का किस्सा सुनाया। गडकरी ने बताया कि हम दिल्ली में नया हाईवे बना रहे हैं। वहां मैं पहली बार गया था तो बहुत खुशी हुई। यह डीडीए का रोड था। प्रवेश वर्मा (भाजपा लोकसभा सांसद) जी मेरे पास कई बार आए और छठवीं बार मैंने उन्हें हां कह दिया। इसकी कीमत 8,000 करोड़ रुपये है। पेरिफेरल रोड के बाद से यह रोड शुरू होता है। कुल 36 किमी का है। यहां से आप सीधे द्वारका पहुंच सकते हैं। अभी पंजाब-हरियाणा से आए लोगों को एयरपोर्ट जाने के लिए दो से ढाई घंटे लगते हैं। अब वहां से पलटने पर डायरेक्ट द्वारका 20 मिनट में आ जाएंगे। पूरे दिल्ली शहर का आधा ट्रैफिक उधर डायवर्ट हो जाएगा तो पलूशन कम होगा। गडकरी ने आगे बताया कि हम लोग 10,000 करोड़ में 30 किमी का द्वारका एक्सप्रेस हाईवे बना रहे हैं। वहां से दिल्ली-मुंबई जाएंगे और शिवमूर्ति के पास हम दो टनल बना रहे हैं। एक टी3 जाएगी और एक वसंत विहार जाएगी, तो धौलाकुआं से गुड़गांव जाने का ट्रैफिक जाम आधा हो जाएगा और दिल्ली का प्रदूषण कम होगा। द्वारका एक्सप्रेसवे की चर्चा चली तो गडकरी को एक किस्सा याद आ गया।’ठेकेदार हटा नहीं सकते, कोर्ट का स्टे है..’ गडकरी ने दिल्ली-जयपुर हाइवे पर लगाने को कहा ‘मजबूरी’ का बोर्डउन्होंने बताया, ‘मैं एक बार हवाई जहाज में जा रहा था। एक लड़का मेरे पास आया। मैं विस्तारा फ्लाइट में था। वह पीछे था और अचानक से आकर पैर छू लिए। मुझे अच्छा नहीं लगा। मैंने बोला, पैर क्यों छू रहे हो। उसने कहा कि साहब, मेरी जिंदगी बदल गई। मैंने क्या, क्या हुआ। उसने कहा कि मैंने बहुत प्रॉपर्टी खरीदी थी। पूरा दिवाला पिट चुका था। कोई फ्लैट नहीं लेता था। जैसे ही आपने द्वारका एक्सप्रेसवे हाईवे का काम शुरू किया। एक ही प्रोजेक्ट में मैंने 2,000 करोड़ कमाए।’ यह सुनकर कार्यक्रम में मौजूद लोग हंसने लगे और तालियां बजीं।Nitin Gadkari News: मैं एक सीमा से ज्यादा किसी को तुष्ट नहीं करता- नितिन गडकरीआगे गडकरी ने बताया कि उन्होंने उससे मजाक में कहा कि यार, मैंने दिल्ली में अभी तक खुद का घर नहीं बनाया है। मुझे बताते तो मैं भी तुम्हारे पास आकर कंसेशन रेट में ले लेता। गडकरी ने आगे मुस्कुराते हुए कहा कि पूरे द्वारका एक्सप्रेसवे के अगल-बगल बिल्डरों की गरीबी दूर हो गई। वे करोड़पति हो गए।Nitin Gadkari in Parliament Winter Session: केरल में एक किमी हाइवे बनाने में 100 करोड़ रुपये क्यों लग रहे हैं..गडकरी ने वजह बताई