हाइलाइट्सपंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने उठाए अमरिंदर सरकार पर सवालसिद्धू बोले- यूपी-हरियाणा में गन्ना किसानों को पंजाब से ज्यादा दाम मिल रहे हैंसलाहकारों के विवादित बयानों को लेकर सिद्धू इन दिनों निशाने पर चल रहे हैंचंडीगढ़बीजेपी शासित राज्यों से तुलना करते हुए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर अमरिंदर सरकार पर सवाल उठाए हैं। गन्ना किसानों के मुद्दे पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा कि पंजाब में फसल का दाम हरियाणा, यूपी और उत्तराखंड से कम है। सिद्धू ने गन्ने का स्टेट अडवाइज्ड प्राइज (एसएपी) बढ़ाने के लिए सरकार को सलाह दी।नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘गन्ना किसानों के मुद्दे को सौहार्दपूर्ण ढंग से तत्काल हल करने की जरूरत है… अजीब बात है कि पंजाब में खेती की लागत अधिक होने के बावजूद राज्य का सुनिश्चित मूल्य हरियाणा/यूपी/उत्तराखंड की तुलना में बहुत कम है। कृषि के पथ प्रदर्शक के रूप में पंजाब का एसएपी बेहतर होना चाहिए।’पढ़ें: सिद्धू के सलाहकार पर पंजाब से द‍िल्‍ली तक घमासान, पार्टी में उठी बाहर करने की मांगसलाहकारों के बयान पर घिरे सिद्धूसिद्धू अपने सलाहकार के विवादित बयानों की वजह से इन दिनों निशाने पर चल रहे हैं। सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने कश्मीर को एक अलग देश बताते हुए कहा था कि अगर कश्मीर भारत का हिस्सा था तो आर्टिकल 370 और 35ए हटाने की क्या जरूरत थी। इसके अलावा मलविंदर सिंह माली ने सोशल मीडिया पर देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर एक व‍िवाद‍ित पोस्ट शेयर किया था।मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को दोनों सलाहकारों को जमकर लताड़ा था। वहीं सिद्धू ने भी अपने दोनों सलाहकारों को तलब किया है। सिद्धू को ऐसे सलाहकारों से दूर रहने की हिदायत दी गई है।अमरिंदर सिंह-नवजोत सिंह सिद्धू