viral video, चंद्र, गुरु, शुक्र… आसमान में एक साथ दिखे तीन ग्रह, सोशल मीडिया पर वायरल यह दुर्लभ नजारा – moon jupiter venus three planets seen together this amazing view of sky viral on social media

नई दिल्ली: आपने कभी आसमान में तीन ग्रहों को एक साथ एक सीधी लाइन में देखा है। यह हैरतअंगेज नजारा बीती 22 फरवरी को देश सहित दुनिया में देखने को मिला। जब आसमान में शुक्र, गुरु और चंद्रमा एक साथ सीधी लाइन में नजर आए। इस अद्भुत नजारे की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है। कोई ट्विटर पर तो कोई फेसबुक पर इस दुर्लभ नजारे की वीडियो शेयर कर रहा है। ये शानदार घटना पूरी दुनिया में देखा गया। इन तीनों ने खगोलीय पिंडो ने बुधवार की रात को आसमान में एक बेहद ही खूबसूरत ट्रिफेक्टा बनाया जिसका खगोलविदों ने भरपूर आनंद लिया।बता दें कि पृथ्वी का रहस्मयी जुड़वां शुक्र ग्रह और हमारे सौर परिवार का सबसे चमकीला ग्रह जुपिटर/बृहस्पति धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आ रहे हैं जो कि 1 मार्च को एक संयोजक का निर्माण करने वाले हैं। बुधवार को सूर्य के अस्त होने के तुरंत बाद चंद्रमा भी उनसे जुड़ गया। भारत सहित दुनिया भर के लोगों ने आसमान में चमकीले ग्रहों को देखा, जब वे एक-दूसरे के करीब आए थे। यह इतना चमकदार नजरा था कि कभी-कभी इसे दिन के उजाले में भी देखा जा सकता है।खगोलीय पिंडो की अध्ययन करने वालीं दुनियाभर की एजेंसियों ने इस दुर्लभ नजारे को अपने उपकरणों (मोबाइल या कैमरों) में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यूके स्पेस एजेंसी ने इस तस्वीर को 22 फरवरी की शाम को ली है। एजेंसी का कहना है कि 1 मार्च को और सुंदर नजारा देखने को मिलेगा। आसमान में दिखे दुर्लभ नजारे पर भारतीय यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूज़र ने लिखा है- बहुत ही सुंदर नजारा है। जिसने भी इस नजारे को देखा वह आश्चर्यचकित नजर आया।