अचानक गिरी Vivo Y16 और Vivo Y56 की कीमत, मिलेगा 1 हजार रुपये तक का कैशबैक – vivo y16 and vivo y56 price cut check new price

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दो स्मार्टफोन्स की कीमत को कम कर दिया है। Vivo Y16 और Vivo Y56 की कीमत में कटौती की गई है जिसके बाद फोन्स को कम कीमत में घर लाया जा सकता है। इन्हें आप रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को भी गिफ्ट कर सकते हैं। Vivo Y16 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज को 12,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Vivo Y56 की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज को 18,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।Vivo Y16 और Vivo Y56 के साथ मिलेंगे ये ऑफर्स:यूजर्स को Vivo Y56 खरीदने पर 1,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा। यह ऑफर आईसीआईसीआई, एसबीआई, यस बैंक, कोटक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और वन कार्ड इस्तेमाल करने पर मिलेगा। इसके साथ ही V-Shield प्रोटेक्शन प्लान्स भी दिए जा रहे हैं। इन दोनों फोन्स की आज से नई कीमत पर वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।Vivo Y16 के फीचर्स:Vivo Y16 में 6.51 इंच का HD+ वॉटर ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 13MP का मेन कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मौजूद है। इसमें 5MP फ्रंट कैमरा है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो P35 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस वेक सुविधा दी गई है। इसके साथ ही 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज के साथ आता है।Vivo Y100 Unboxing : गिरगिट की तरह रंग बदलता है ये फोन, क्या आपके लिए रहेगा सही विकल्पVivo Y56 के फीचर्स:Vivo Y56 में 6.58 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50 एमपी नाइट प्राइमरी कैमरा और 2 एमपी बोकेह कैमरा है। साथ ही 16MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है।