जेब पर भारी पड़ेगा Samsung Galaxy S23 FE 5G!लॉन्च से पहले कीमत लीक – samsung galaxy s23 fe 5g india price leak check details

Samsung ने इस साल फरवरी में Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। ये यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय भी हुए। अब कंपनी जल्द ही Samsung Galaxy S23 FE 5G को भी पेश कर सकती है। यह कंपनी का फैन एडिशन है जिसके चलते ही इसे FE मॉडल कहा जा सकता है। इसकी लॉन्च डेट की कोई जानकारी अभी नहीं दी गई है। बता दें कि लॉन्च डेट तो नहीं लेकिन फोन की कीमत के बारे में ऑनलाइन जानकारी दी गई है। Samsung Galaxy S23 FE 5G के 128GB और 256GB स्टोरेज विकल्प में आने की उम्मीद है।एक रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy S23 FE 5G के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये हो सकती है। वहीं, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये हो सकती है। Samsung Galaxy S23 FE 5G कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज का बजट फोन कहा जा सकता है। Galaxy S23 को इस साल फरवरी महीने में 74,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra की शुरुआती कीमत क्रमशः 94,999 रुपये और 1,34,999 रुपये है। सभी तीन मॉडल Galaxy के लिए कस्टम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर काम करते हैं।Samsung Galaxy S23 FE 5G को Exynos 2200 SoC के साथ गीकबेंच पर देखा गया था। इसका अमेरिकी वेरिएंट स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC पर काम कर सकता है। यह ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन साइट पर मॉडल नंबर SM-S711U और SM-S711U1 के साथ देखा गया था। लीक्ड फीचर्स की बात करें तो Galaxy S23 FE 5G में एंड्रॉइड 13 दिया जा सकात है। इसे चार साल को ओएस अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट दिए जाने की उम्मीद है।इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच का डायनामिक AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा। सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है और यह 25W पर वायर्ड चार्जिंग के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।