अब दुकानों पर भी बिकेगा Nothing Phone 2, यहां जाकर कर सकते हैं पर्चेज – nothing phone 2 sale starts on vijay sales retail stores check price and features

Nothing Phone 2 को अब ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी खरीदा जा सकेगा। इस फोन को हाल ही में लॉन्च किया गया है और यह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। अब इसे इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर विजय सेल्स के जरिए भी खरीदा जा सकेगा। Nothing Phone 2 भारत में तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। फोन की शुरुआती कीमत 44,999 रुपये है। चलिए जानते हैं Nothing Phone 2 की कीमत और फीचर्स।Nothing Phone 2 की कीमत:यह फोन 3 वेरिएंट में आता है। इसका पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 44,999 रुपये है। वहीं, इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। इसके अलावा 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है।यह डार्क ग्रे और व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है। इसे फ्लिपकार्ट के साथ-साथ अब विजय सेल्स रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा।Nothing Phone 2 के फीचर्स:इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ एलटीपीओ ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2412 है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज तक है। यह HDR10+ सर्टिफाइड है। यह फोन 4nm स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। इसमें एड्रेनो 730 GPU दिया गया है। साथ ही 12GB तक की रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में एंड्रॉइड 13 मौजूद है जो Nothing ओएस 2.0 पर आधारित है।फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर OIS और EIS वाला Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर है जो 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है जो 50 मेगापिक्सल का है। साथ ही सोनी IMX615 सेंसर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Nothing Phone 2 में 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 45W PPS वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।