अलर्ट! नई ट्रिक से ऑनलाइन फ्रॉड, नंबर और लोकेशन से उड़ाए जा रहे पैसे – online fraud with mobile number and location research report

आज के दौर में तेजी से टेक्नोलॉजी पैस पसार रही है। बडे़, बूढ़े और बच्चों से लेकर महिलाओं तक मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल कर रही है। ऐसे में हैकर्स हैकिंग के नए-नए तरीके ढूढ़ रहे हैं। साथ ही उनके पास टारगेट करने के लिए एक बड़ी आबादी है, जो टेक्नोलॉजी, मोबाइल और इंटरनेट को लेकर जागरुक नहीं है। हैकर्स इन्हीं लोगों को आसानी से निशाना बना रहे हैं।नई सिक्योरिटी खामी का चला पताएक रिसर्च रिपोर्ट से स्मार्टफोन में एक नई सिक्योरिटी खामी का पता लगा है, जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन फ्रॉड के लिए किया जाता है। सबसे चौकाने वाली बात है कि इस फ्रॉड को अंजाम देने के लिए सिंपल टेक्स्ट मैसेज का इस्तेमाल किया जाता है। इस सुरक्षा खामी का फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स की लोकेशन का आसानी से पता लगा लेते हैं। इसके बाद उन्हें सॉफ्ट टारगेट करते हैं और फिर बैकिंग फ्रॉड जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।SBI Bank यूजर्स हो जाएं Alert, हो रहा Online Fraud, भूलकर भी न करें ये गलती, watch videoमशीन लर्निंग प्रोग्राम की ली जा रही है मददनॉर्थईस्टर्न ग्लोबल न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका स्थित नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी के पीएचडी स्टूडेंट नेइस सिक्योरिटी खामी का पता लगाया है। इसमें एसएमएस बेस्ड सिस्टम से डेटा कलेक्ट करने की जानकारी दी गई है। इस काम में मशीन लर्निंग प्रोग्राम का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें बताया गया है कि यूजर का फोन नंबर जानने और लोकेशन और नेटवर्क तक पहुंच होने से फ्रॉड करना आसान हो जाता है। साथ ही उसे ट्रैक किया जा सकता है।हैकर्स इस खामी का कैसे फायदा उठा सकते हैंइसमें कई मोबाइल नंबर पर कई सारे मैसेज भेजे जाते हैं। इसकी मदद से हैकर्स यूजर लोकेशन को ट्रैक कर लेते हैं। साथ ही मोबाइल नंबर की पहले से जानकारी होती हैं। इन दोनों की मदद से हैंकिंग को अंजाम दिया जाता है। रिपोर्ट की मानें, तो एक बार मशीन लर्निंग मॉडल सेटअप हो गया, तो हैकर्स एसएमएस भेजने के लिए तैयार होता है।