आपके पास भी आया है ये मैसैज? गलती से भी न करें क्लिक, नहीं तो गायब हो जाएंगे लाखों रुपये

बिजली बिल का पेमेंट तो आप करते ही होंगे और आपके पास इसके पेमेंट का मैसेज भी आता होगा। क्या आपके पास कभी ऐसा मैसेज आया है जिसमें कहा गया है कि अगर आपने बिजली के बिल का पेमेंट समय पर नहीं किया तो आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा? अगर हां, तो आज हम आपको इससे जुड़े एक बड़े स्कैम की जानकारी देने जा रहे हैं। कई लोग इस घोटाले का शिकार हो जाते हैं और अकाउंट खाली करा बैठते हैं।क्या है मामला:पश्चिम गोदावरी जिले के के पेद्दा रामकृष्णम राजू नामक निवासी को इस स्कैम के कारण 1.85 लाख रुपये का नुकसान हुआ। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेडापुल्लेरू गांव के रहने वाले रामकृष्णम राजू को एक अनजान नंबर से मैसेज आया। इसमें कहा गया कि उन्हें फरवरी का बिजली बिल बकाया है। उन्हें लगा कि यह मैसेज बिजली विभाग से हैं और उन्होंने लिंक पर क्लिक कर दिया।इसके बाद उन्हें एक वेबसाइट पर रिडायरेक्ट किया गया। यहां उन्हें पेमेंट के लिए कंटीन्यू करना था। पेमेंट करने के बाद उन्हें रसीद नहीं मिली। रसीद न मिलने से परेशान होकर उसने मैसेज वाले नंबर पर कॉल किया। स्कैमर्स ने उन्हें बिल रीसीट प्राप्त करने के लिए एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। व्यक्ति ने ऐप को डाउनलोड किया और निर्देशों का पालन किया। रसीद मिलने के बजाय स्कैमर्स ने उनकी बैंक डिटेल्स चुरा लीं। फिर उनके अकाउंट से 1.85 लाख रुपये निकाल लिए। जब वह बैंक गए तो उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। बता दें कि पुलिस ने पिछले छह महीनों में राज्य भर में 50 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं।पुलिस कैसे रोक रही है स्कैमिंग:विजयवाड़ा पुलिस नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए शिक्षित कर रही है। पुलिस लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रही है। साथ ही किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचने के लिए कह रही है। क्योंकि इस तरह के लिंक्स का उद्देश्य व्यक्तिगत बैंकिंग जानकारी चुराना होता है। ऐसे साइबर क्राइम्स को लेकर लोगों को जागरुक होना बेहद जरूरी है। अगर आपको बकाया बिजली बिल के भुगतान की मांग करने वाला कोई मैसेज मिलता है तो आपको इसे पूरी तरह से इग्नोर करना है।