आपके फोन में मौजूद ये लोकप्रिय ऐप लगातार चुरा रही है आपका पैसा, आज ही कर दें डिलीट

क्या कभी ऐसा हुआ है कि आपने गूगल प्ले स्टोर से किसी ऐप की मेंबरशिप ली है? अगर ऐसा है तो आप सब्सक्रिप्शन ट्रोजन के शिकार हो सकते हैं। दरअसल, हैकर्स ने एक और नया तरीका निकाला है जिसके जरिए हैकर्स यूजर्स के पैसे चुराते हैं। प्ले स्टोर पर कई ऐसी ऐप्स हैं जो इस तरह के सब्सक्रिप्शन ट्रोजन पर काम कर रही हैं। यहां पर कई ऐप्स को खोजा गया है जो यूजर्स के बैंक अकाउंट को खाली कर रही हैं।ये ऐप्स चुराती हैं पैसा:Kaskpersky की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Fleckpe नाम का एक मैलवेयर हाल ही में Google Play Store पर देखा गया है। ये चुपके से हजारों लोगों के बिलों की रैकिंग कर रहा है। Kaspersky के सुरक्षा विशेषज्ञों ने खुलासा किया है कि Fleckpe को अब तक कम से कम 11 ऐप में एम्बेड कर दिया गया है। सबसे अहम बात यह है कि इन ऐप्स को 620,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। आइए जानते हैं इन ऐप्स के बारे में।Sova Virus खाली कर देगा आपका अकाउंटये हैं मैलवेयर वाली ऐप्स:Beauty Camera PlusBeauty Photo CameraBeauty Slimming Photo EditorFingertip GraffitiGIF Camera EditorHD 4K WallpaperImpressionism Pro CameraMicroclip Video EditorNight Mode Camera ProPhoto Camera EditorPhoto Effect EditorFleckpe कैसे करता है काम?Kaspersky के अनुसार, अगर इस मैलवेयर को किसी यूजर की डिवाइस में इंस्टॉल किया गया है तो यह मैलवेयर, किसी भी ऐप की प्रीमियम सर्विस को बिना बताए ऑन कर देगा। इससे यूजर को इसका पैसा देना पड़ेगा। रिपोर्ट में आगे खुलासा हुआ कि मैलवेयर 2022 से एक्टिव है और काम कर रहा था। इससे हैकर्स ने काफी पैसा कमाया है और यूजर्स का अकाउंट खाली किया है। इस मैलवेयर का शिकार थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर और पोलैंड के यूजर्स सबसे ज्यादा हुए हैं। जबकि दुनिया भर में कुछ प्रतिशत लोग बाकी जगहों से इसका शिकार हुए हैं। अगर आपने भी इनमें से कोई ऐप डाउनलोड की है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें।