आ रहा WhatsApp का सबसे धांसू फीचर, फोटो-वीडियो शेयर करने वालों की मौज – whatsapp upcoming feature to send high quality photo and video

नई दिल्ली। मेटा (Meta) ओन्ड मैसेजिंग ऐप WhatsApp की तरफ से एक नया फीचर लॉन्च किया जा सकता है। यह WhatsApp का एक नया फोटो फीचर होगा। जो कि यूजर्स को WhatsApp से उनकी फोटो और वीडियो भेजने की राह आसान बना देगा। बता दें कि अभी तक WhatsApp से फोटो और वीडियो भेजने पर उनकी क्वॉलिटी खराब हो जाती थी। ऐसा इसलिए क्योंकि WhatsApp फोटो और वीडियो के साइज को कम्प्रेस कर देता था। ऐसे में उसकी क्वॉलिटी खराब हो जाती थी। लेकिन WhatsApp के नए फीचर के आने से फोटो और वीडियो को उनके वास्तविक साइज में भेजा जा सकेगा। भेज पाएंगे हाई क्वॉलिटी फोटो और वीडियो WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी फोटो और वीडियो को उनकी वास्तविक क्वॉलिटी में भेजने वाले फीचर की टेस्टिंग कर रही है। मौजूदा वक्त में बात करें, तो WhatsApp में मौजूद डॉक्यूमेंट फीचर के जरिए हाई क्वॉलिटी फोटो और वीडियो को भेजा जा सकता है। लेकिन इस ऑप्शन का इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि इसमें फोटो का प्रीव्यू नहीं दिखता है, इससे किस फोटो को डाउनलोड करना चाहिए और किसे नहीं? इसे लेकर काफी दिक्कत होती है। इस दिक्कत को दूस करने के लिए WhatsApp की ओर से एक नया फीचर पेश किया जा रहा है, जो खासकर फोटो और वीडियो को उनके वास्तविक साइज में भेजने के लिए होगा। इस फीचर में कई सारे अन्य कंट्रोल दिए जा सकते हैं. हालांकि यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है। ऐसे में नया क्या होगा, फिलहाल इस बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है। सीधे WhatsApp पर कर पाएंगे ब्लॉक हाल ही में WhatsApp की तरफ से कई नए फीचर के रोलआउट किए जाने की सूचना है। इमसें कॉन्टैक्ट ब्लॉक करने का ऑप्शन दिया जा सकता है। इसमें अगर कोई आपको WhatsApp से परेशान करता है, तो आप उसे सीधे ब्लॉक कर पाएंगे। इसी के साथ अनब्लॉक करने का भी ऑप्शन मिलेगा।