एप्पल आईफोन 15 सीरीज का लॉन्च इवेंट इस साल 12 या 13 सितम्बर को किया जा सकता है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, नए आईफोन्स प्री-आर्डर के लिए 15 सितम्बर से उपलब्ध कराए जा सकते हैं और सेल के लिए 22 सितम्बर से उपलब्ध हो सकते हैं। 9to5Mac की पिछले हफ्ते आई रिपोर्ट के अनुसार यह दावा किया गया है कि कई पार्टनर्स को 13 सितम्बर को ‘बड़े स्मार्टफोन लॉन्च की घोषणा के लिए’ छुट्टी लेने से मना कर दिया गया है।एप्पल आमतौर पर इवेंट की डेट से एक हफ्ते पहले मीडिया इनवाइट भेजता है। आईफोन 15 लाइनअप के साथ-साथ सितम्बर के इवेंट में एप्पल वॉच सीरीज 9 और एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 मॉडल्स, आईओएस 17 के फाइनल लॉन्च की डिटेल्स और ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट्स भी शामिल किए जा सकते हैं। इस साल उम्मीद है कि एप्पल आईफोन 15 सीरीज में 4 नए स्मार्टफोन्स- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लाए जा सकते हैं।iPhone 15 Series: एक्शन बटन से कैमरा तक नए आईफोन में मिलेंगे बड़े अपग्रेड , देखिये वीडियोहालांकि, आईफोन 15 प्रो मॉडल्स फिलहाल मौजूद मॉडल्स की तुलना में महंगे हो सकते हैं। एनालिस्ट टीम लॉन्ग ने भी एशिया में सप्लाई चैन कंपनियों के साथ बातचीत के आधार पर हाल ही में यह दावा किया था कि एप्पल आईफोन 15 प्रो मॉडल्स मौजूदा मॉडल्स से महंगे होंगे। MacRumours के अनुसार, iPhone 15 Pro की कीमत $100 तक हो सकती है। यह iPhone 14 Pro से ज्यादा है। वहीं, iPhone 15 Pro Max की कीमत $100 से $200 हो सकती है जो iPhone 14 Pro Max से ज्यादा होगी।रेगुलर iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत पहले की तरह $799 और $899 के आस-पास होगी। iPhone 15 Pro की कीमत $1,099 तक जा सकती है और बड़े iPhone 15 Pro Max की कीमत $1,299 तक जा सकती है।ख़बरों के अनुसार, आईफोन 15 प्रो मैक्स में अपग्रेडेड टेलीफोटो लेंस के साथ पेरिस्कोप टेक्नोलॉजी दी जाएगी जो आईफोन 14 प्रो के मॉडेसल के 3x की तुलना में बिना ब्लर किए 5-6x जूम तक सपोर्ट करेगा। प्रो मॉडल्स में कई नए फीचर्स दिए जाएंगे जिसमें यूएसबी-सी पोर्ट, टाइटेनियम फ्रेम, कस्टमाइजेबल एक्शन बटन, फास्ट A17 बायोनिक चिप, पतले डिस्प्ले बेजल्स, वाई-फाई 6E सपोर्ट, बढ़ी हुई रैम और अपग्रेडेड अल्ट्रा वाइडबैंड चिप शामिल होंगे।