ऐपल का नया पेटेंट, आईफोन होगा स्क्रैच फ्री, नहीं होगी कवर की जरूरत – apple will launch scratch resistant file new patent

ऐपल आईफोन की कीमत काफी ज्यादा होती है। ऐसे में लोग आईफोन स्क्रीन गार्ड और कवर से प्रोटेक्टेड रखते हैं। लेकिन कई बार इसके बावजूद आईफोन पर स्क्रैच आ जाते हैं। लेकिन अब इस समस्या से जल्द छुटकारा मिल सकता है। क्यों अपकमिंग आईफोन को स्क्रैच फ्री बनाया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल ने एक नया पेटेंट दाखिल किया है। जिसके मुताबिक आईफोन को स्क्रैच के बिना पेश किया जा सकता है।ऐपल ने फाइल किया नया पेटेंटअमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क के मुताबिक ऐपल ने एक नया पेटेंट फाइल किया है, जिसकी मानें, तो ऐपल अब एक स्क्रैच-प्रतिरोधी बैक पैनल पर काम कर रहा है और यह ऐपल यूजर्स को बिना किसी भारी केस के डिवाइस का उपयोग करने की अनुमति देगा। मतलब अब आपको आईफोन पर कवर लगाने की जरूरत नहीं होगी।Vivo X90 5G Special Features: 60,000 रुपये वाले इस फोन में छुपे हैं कमाल के फीचर्सइन मैटेरियल का होगा इस्तेमालबता दें कि मौजूदा वक्त में ऐपल आईफोन के डिस्प्ले पर खरोंच को रोकने के लिए क्रिस्टल शील्ड तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन नए स्पैटियल कम्पोजिट के साथ बैक पैनल भी सुरक्षित रहेगा। अब तक ऐपल ने केवल कंपोजिट का पेटेंट कराया है। ऐसे में स्पेसियल कम्पोजिट बैक पैनल वाले आईफोन के बनने में समय लग सकता है।कब तक होगी लॉन्चिंगस्क्रैच फ्री बैक कवर वाला आईफोन कब तक लॉन्च होगा, फिलहाल इसकी कोई जानकारी मौजूद नहीं है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इसके लिए यूजर्स को इंतजार करना पड़ सकता है।क्या होगा फायदास्क्रैच फ्री होने का फायदा होगा कि कवर पर पैसे नहीं खर्च करने होंगे। साथ ही कवर की वजह से आईफोन की डिजाइन नहीं खराब होगी।