ऐपल के बाद गूगल ने खेला भारत पर दांव! चीन पर दिया जोरदार झटका – google starts production of google pixel smartphone

ऐपल भारत में आईफोन का निर्माण कर रहा है। हालांकि अब गूगल ने भी ऐपल की राह पर चलने का फैसला किया है। गूगल कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चर्स के साथ संपर्क में है, जिससे आने वाले दिनों में भारत में गूगल पिक्सल स्मार्टफोन का निर्माण शुरू किया जा सके। मतलब जल्द भारत में मेड इन इंडिया गूगल पिक्सल स्मार्टफोन की बिक्री शुरू होगी। इसके लिए गूगल फॉक्सकॉन, लावा और डिक्सन टेक्नोलॉजी के साथ संपर्क में है।चीन से शिफ्ट करेगा अपना कारोबारऐपल की तरह गूगल भी अपना स्मार्टफोन प्रोडक्शन चीन से भारत शिफ्ट करने जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि चीन के ऑप्शन में गूगल के पास वियतनाम और भारत दो ऑप्शन थे। लेकिन गूगल ने अपने ऑप्शन के तौर पर भारत को चुना है। गूगल स्मार्टफोन को भारत में बनाने और बेचने के लिए की सारे सप्लायर्स के साथ बातचीत कर रहा है।Upcoming Phones : जून में लॉन्च होंगे Nothing, iQOO, Samsung, Realme के नए फोन्सभारत सरकार दे रही रियायतबता दें कि भारत सरकार की ओर से लोकल स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों को कई तरह की रियायत दे रही है। इसकी वजह से दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां चीन को छोड़कर भारत की तरफ रुख कर रही हैं। इससे पहले दिसंबर में सुंदर पिचाई ने इशारा किया था कि उनकी कंपनी जल्द भारत में मेड इन इंडिया गूगल पिक्सल फोन का निर्माण शुरू कर सकती है।भारत में बिक्री बढ़ाना चाहता है गूगलऐप्पल और सैमसंग पहले से ही अपने स्मार्टफोन का प्रोडक्शन भारत में शुरू कर सकती हैं। बता दें कि ऐपल साल 2025 तक अपने प्रोडक्शन का 18 फीसद तक भारत में शिफ्ट कर सकता है। गूगल भारत में अपने स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ाना चाहता है। दरअसल गूगल पिक्सल फोन को भारत में अच्छा रेस्पांस नहीं मिल रहा है। यही वजह है कि गूगल ने भारत में अपने प्रीमियम स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बजाय मिड-रेंज स्मार्टफोन पर ध्यान दे रहा है।