कंफर्म! iQOO Z7 Pro इस दिन होगा भारत में लॉन्च, कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लुक होगा कमाल

पिछले काफी समय से iQOO Z7 Pro को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। फोन के कई फीचर्स भी लॉन्च से पहले ही लीक कि गए हैं। अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि iQOO Z7 Pro को कब लॉन्च किया जाएगा। भारतीय मार्केट में यह फोन 31 अगस्त 2023 को दस्तक देगा। कंपनी ने इसे फुली लोडेड स्मार्टफोन कहा है। साथ ही स्पीड, परफॉर्मेंस और स्टाइल के मामले में भी भरपूर बताया है। आइए जानते हैं इस फोन के संभावित फीचर्स।iQOO Z7 Pro के संभावित फीचर्स:इस फोन में पंच-होल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। साथ ही कर्व्ड डिस्प्ले भी दी जाएगी। इसके अलावा 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन स्क्रीन मौजूद होगी। इसमें एमोलेड पैनल दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होने की उम्मीद है। iQoo Z7 Pro 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज भी दी जा सकती है।Upcoming Phones : जून में लॉन्च होंगे Nothing, iQOO, Samsung, Realme के नए फोन्सAmazon पर हुआ था टीज:iQoo Z7 Pro 5G को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर टीज किया गया है। यहां पर Notify Me बटन दिया गया है। यहां से यूजर्स इस अपकमिंग स्मार्टफोन को ट्रैक कर पाएंगे।कुछ ही समय पहले iQoo Neo 7 Pro को लॉन्च किया गया था। इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। फोन में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।