क्या है G20 India मोबाइल ऐप? जिसे पीएम मोदी दे रहे डाउनलोड करने की सलाह, जाने कैसे करें इंस्टॉल – how to download g20 mobile india app check all details

इस बार G20 सम्मेलन की अध्यक्षता भारत कर रहा है। इसके लिए भारत की तरफ से एक खास G20 मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है। इस ऐप पर G20 से जुड़ी सारी जानकारी मौजूद है। पीएम मोदी ने खुद इस ऐप को डाउनलोड करने की सलाह दी है। साथ ही दिल्ली पुलिस की तरफ से यातायात के मद्दे नजर MapmyIndia ऐप को डाउनलोड करने की सलाह दी है।किसने बनाया ऐपG20 मोबाइल ऐप को भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर ने बनाया है। ऐप को अब तक करीब 10 हजार से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस ऐप पर जी20 समिट के वेन्यू टूर, नेविगेशन समेत जी20 के बारे में हर एक जानकारी मौजूद है।कैसे करें इस्तेमालऐप एंड्रॉइड के साथ iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है. यूजर्स ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।एक बार ऐप डाउनलोड होने के बाद उसे लॉगिन और रजिस्टर्ड करना होगा। आप खुद को मीडिया या फिर मीटिंग और डेलीगेट के तौर पर रिजस्टर्ड कर सकते हैं। मीडिया के लिए 3 अगस्त 2023 से अप्लाई किया जा सकता है।इसके लिए आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।बता दें कि यह ऐप आम पब्लिक के लिए नहीं है।Jio Bharat 4g: इस फीचर फोन से होगी ऑनलाइन पेमेंट, चलेगा WhatsApp, देखें वीडियोMapmyIndai ऐपदिल्ली पुलिस की तरफ से आम यूजर्स को MapMyIndia ऐप को इस्तेमाल की सलाह दी है। दरअसल यह एक स्वदेशी नेविगेशन ऐप है, जिसे गूगल मैप की टक्कर में पेश किया गया है। इस ऐप पर रियल टाइम ट्रैफिक की डिटेल मौजूद है। ऐसे में अगर आप 8,9,10 सितंबर को दिल्ली में घर से बाहर निकलना चाह रहे हैं, तो MapmyIndia ऐप का इस्तेमाल करें, जिससे रोड ब्लॉक और ट्रैफिक की जानकारी हासिल कर पाएंगे। यह ऐप भी एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के इस्तेमाल के लिए गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर मौजूद है।