खरीदें 1299 रुपये वाली जियो डिवाइस! घर पर मिलेगा सिनेमाहाल का मजा, देंखे 6000+ मूवी और 1000+ TV शोज – jiodive smartphone based vr headset in rs 1299

सिनेमाहाल का एक वक्त दौर हुआ करता था, जब लोग सिनेमाहाल की बड़ी स्क्रीन पर फिल्में देखना पसंद करते थे। हालांकि अब थियेटर जैसा मजा घर पर लिया जा सकता है। जी हां, इसके लिए किसी बड़े जगह की जरूरत नहीं है। बस आपको जियो हेडसेट लगाना हो और आप एक बड़ी स्क्रीन पर टीवी और वेब शोज देख पाएंगे। दरअसल जियो की ओर से VR हेडसेट JioDive हेडसेट लॉन्च किया गया है।कीमत और ऑफर्सजियोडाइव की कीमत 2,499 रुपये है। लेकिन कंपनी जियोडाइव की खरीद पर 48 फीसद की छूट दे रही है। इसके बाद जियोडाइव की कीमत 1,299 रुपये रह जाती है।Apple Vision Pro : आंखों, आवाज से कंट्रोल होने वाला रिएलिटी हेडसेटकौन कर सकता है यूजजियोडाइव वीआर हेडसेट का इस्तेमाल करने के लिए आपको जियो नंबर से JioImmerse ऐप पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद आप जियो सिनेम ऐप से 6000 से ज्यादा मूवी और 1000 से ज्यादा टीवी शोज देख पाएंगे। जियोसिनेमा पर 16 लोकल लैंग्वेज में 1000 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल मौजूद हैं। जियोडाइव पर बच्चों के लिए लर्निंग और गेमिंग मौजूद रहेंगे।कौन लोग कर पाएंगे इस्तेमालजियोडाइव में 6.7 इंच स्क्रीन साइज वाले स्मार्टफोन को लगा पाएंगे। यह डिवाइस एंड्रॉइड 9+ और आईओएस 15+ सपोर्ट के साथ आएगी।इसे एडजेस्ट करने के लिए 3 वे स्ट्रैप दिया जाएगा।वीआर से सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए क्लिक बटन मिलेगा।इस हेडसेट का वजन 325 ग्राम है। यह ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। इसमें 90 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मिलता है।कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल जियोडाइव एक वर्चुअल हेडसेट है, जिसमें स्मार्टफोन को फिट किया जा सकेगा। स्मार्टफोन को फिट करने के बाद इसे आंखों पर आसानी से फिट किया जा सकता है।