घर पर खुद ही कर सकते हैं AC की सर्विस, बच जाएंगे पैसे और बिजली का बिल भी आएगा कम

नई दिल्ली। गर्मियों की शुरुआत होने वाली है ऐसे में हर कोई अपना AC सही करवाना चाहता है। AC चलाने से पहले आपको इसकी सर्विस करवा देनी चाहिए। इसका सबसे बड़ा फ़ायदा होता है की आप आसानी से कूलिंग आनंद ले पाते हैं और बिजली भी काफ़ी बचत होती है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप घर पर कैसे आसानी से AC की सर्विस कर सकते हैं?AC की सर्विस करने से पहले आपको इसे ऑन करके देख लेना चाहिए। क्योंकि कई बार लंबे समय तक AC बंद रहने से भी कूलिंग कम हो जाती है और इसके पीछे हमने कोई वजह होती है। लेकिन AC सर्विस करने से पहले आपको इसके Air Filter निकाल लेनी चाहिए क्योंकि Air Filter का सीधा कनेक्शन कूलिंग कॉयल से होता है और आपको हमेशा Air Filter क्लीन रखनी चाहिए। जब भी आप इसी की सर्विस करें तो इसका आउटडोर भी ज़रूर साफ़ करना चाहिए।AC जितना क्लीन होगा उतना ही आपको भी फ़ायदा होगा। इसलिए जब भी आप AC सर्विस करने लगें तो आउटडोर को हमेशा पानी से साफ़ करें। कूलिंग कॉयल को अगर आप साफ रखते हैं तो इससे आपको फायदा होता है कि एसी की हवा भी बिल्कुल साफ आती है। साथ ही इसमें आपको कोई परेशानी भी नहीं होती है। ऐसा करना भी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।गर्मियों के मौसम में AC साफ करने वाले इंजीनियर भी नहीं मिलते हैं। अगर मिलते भी हैं तो कीमत बहुत ज्यादा लेते हैं। यही वजह है कि कई बार आप न चाहते हुए भी एसी क्लीन करवाने का अपना प्लान कैंसिल कर देते हैं। लेकिन अब आपको ऐसा करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है क्योंकि घर पर एसी साफ करने से आपके पैसे तो बच ही जाएंगे। साथ ही इससे आपका एसी भी आगे तक के लिए बिल्कुल आसानी से क्लीन हो जाएगा।