घर में DTH की नहीं पड़ेगी जरूरत, Free में मोबाइल पर देख सकेंगे हर Channel

नई दिल्ली। घर में मनोरंजन के लिए DTH का इस्तेमाल किया जाता है। DTH लगवाने का मतलब है कि आपको हर महीने उसका रिचार्ज भी करवाना होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आपको DTH की जरूरत ही नहीं होगी। आप आसानी से मोबाइल पर ही सभी चैनल देख पाएंगे। ऐसा ऑफर कोई और नहीं बल्कि Jio ही दे रहा है। जी हां, आपको सुनकर जरूर हैरानी हो रही होगी।Jio यूजर्स के लिए नया ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत New Channels बिल्कुल फ्री में देखे जा सकते हैं। Jio News ऑफर में आपको 190 से भी ज्यादा न्यूज चैनल फ्री में ऑफर किए जा रहे हैं। 13 से ज्यादा न्यूज़ चैनल्स को आप बिल्कुल फ्री में देख पाएंगे। इसके लिए आपको अलग से भुगतान नहीं करना होगा। याद रहे, ये ऑफर जियो की तरफ से अपने यूजर्स को ही दिया जा रहा है। अगर आपके पास Jio का नंबर है तो आप इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। बात करें, अगर इस ऑफर में मिलने वाले चैनल्स की तो इसमें Times Now Navbharat का भी नाम शामिल है। लेकिन इस सुविधा का लाभ उठाने पर आपका डाटा खर्च होगा। अगर आप कोई भी न्यूज चैनल देखते हैं तो आपको अलग से भुगतान नहीं करना होगा। बस आपको अपने स्मार्टफोन में My Jio App Install करनी होगी। Jio TV App की मदद से आप आसानी से अपने स्मार्टफोन में कोई भी चैनल देख सकते हैं। यहीं पर आपको कई मूवीज़ देखने का भी ऑप्शन दिया जाता है। अगर कुल चैनल्स की बात करें तो ये 800 से ज्यादा चैनल्स ऑफर करता है। इन्हें आप बिल्कुल फ्री में देख पाएंगे। हालांकि इसमें कई चैनल्स पेड भी हैं, जिनके लिए आपको अलग से भुगतान करना होगा। दरअसल Jio ने अपने यूजर्स के लिए ये प्लान लॉन्च किया है।