चीन को जोरदार झटका! भारत का लैपटॉप और कंप्यूटर के आयात पर बैन, जानें पूरा मामला – govt ban laptop and computer import know the reason

भारत सरकार की तरफ से लैपटॉप और कंप्यूटर के आयात पर बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार की ओर से गुरुवार को एक नोटिस जारी की गई। इसके मुताबिक भारत में एसएन 8741 कैटेगरी केअंतर्गत आने वाले लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कंप्यूटर के आयात पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया।क्या होती है HSN 8741 कैटेगरीइस कैटेगरी में अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर वाले कंप्यूटर और सर्वर आते हैं। अभी तक इन प्रोडक्ट को मंगाना आसान था। हालांकि आयातित प्रोडक्ट पर टैक्ट देना अनिवार्य था।क्यों लिया गया ये फैसलादरअसल सैमसंग, डेल, एसर और ऐपल जैसी कंपनियां चीन जैसे देशों से भारत में लैपटॉप, टैबलेट और सर्वर की सप्लाई भारत करती हैं। हालांकि भारत सरकार देश में भी लैपटॉप, कंप्यूटर और सर्वर की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की कोशिश है, जिसकी वजह से सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट और सर्वर के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है।Wireless Files Sharing : बिना केबल के Seconds में होगा iPhone और Android में डेटा शेयर, देखें वीडियोसरकार ने लगाई शर्तकेंद्र सरकार के वाणिज्य मंत्रालय की मानें, तो विदेश से लैपटॉप, टैबलेट और सर्वर को कुछ शर्ते के साथ मंगाया जा सकता है, जिसके मुताबिक आयात किए जाने वाले लैपटॉप और कंप्यूटर को मंगाने की तभी इजाजात दी जाएगी, जब इनका इस्तेमाल खास मकसद के तहत ही किया जाएगा। साथ ही इनकी बिक्री नहीं की जाएगी। इसके अलावा वाणिज्य मंत्रालय की ओर से एक अन्य शर्त लगाई गई है, जिसके मुताबिक आयातित लैपटॉप और कंप्यूटर को इस्तेमाल के बाद नष्ट कर दिया जाएगा। और इसके बाद इसका फिर से निर्यात किया जाएगा। इन प्रतिबंधित लैपटॉप और कंप्यूटर को मंगाने के लिए वैध लाइसेंस लेना होगा।