चीन में बच्चे नहीं देख पाएंगे स्मार्टफोन! भारत में क्या हैं इसके लिए नियम? जानें डिटेल – smartphone ban in china for children know about indian law

स्मार्टफोन के गलत इस्तेमाल को लेकर चीन सख्त हो गया है। चीन स्मार्टफोन के इस्तेमाल को लेकर नए नियम लागू करने की योजना बना रहा है। नए नियमों के तहत बच्चों के लिए स्मार्टफोन के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया जाएगा। हालांकि अभी नियम लागू नहीं हुए है। चीन ने इस पर कुछ प्रस्ताव दिया है, जिसके मुताबिक 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए दिन में स्मार्टफोन इस्तेमाल का समय 2 घंटे निर्धारित किया जाना चाहिए। हालांकि कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि अगल-अलग उम्र के बच्चों के लिए स्मार्टफोन के इस्तेमाल का समय अलग-अलग होना चाहिए।क्या हो सकते हैं नए नियमनए प्रस्ताव के मुताबिक चीन में आठ साल से कम उम्र के बच्चों को एक दिन में अधिकतम 40 मिनट स्मार्टफोन इस्तेमाल करने की छूट दी जानी चाहिए।वही 8 से 16 साल के बच्चे को रोजाना एक घंटे स्मार्टफोन इस्तेमाल की छूट होनी चाहिए। अगर बच्चे की उम्र 16 से 17 साल के बीच है, तो रोजाना दो घंटे का समय निर्धारित किया जाना चाहिए।चीन की ओर से 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के स्मार्टफोन और इंटरनेट के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए।OnePlus Nord CE 3 Unboxing | New Smartphone | First Look| OnePlus का Multitasker फोन? देखें वीडियोचीन का मानना है कि कि ज्यादा वक्त स्क्रीन टाइम होने से मोटापा, नींद की समस्या और ध्यान की कमी हो सकती है। इसके लिए चीन स्मार्टफोन में माइनर मोड दे रहा है। माइनर मोड 18 वर्ष से कम उम्र वालों के लिए होता है।माइनर मोड क्या है?रिपोर्ट के अनुसार माइनर मोड में माता-पिता को कंटेट देखने और उसे प्रतिबंधित करने की सुविधा देगा कि वो देख सकें, कि उनके बच्चे स्मार्टफोन में क्या देखे और क्या नहीं?भारत में स्मार्टफोन इस्तेमाल के लिए क्या है?भारत में बच्चों के स्मार्टफोन इस्तेमाल के लिए कोई नियम मौजूद नहीं है। बशर्ते कुछ कंपनियां पूछती जरूरी है कि क्या आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा है। अगर आप हां कर देते हैं, तो इसके बाद कोई वेरिफिकेशन नहीं होता है।