जियो का शानदार ऑफर, 50 रुपये ज्यादा में 28 दिन वैधता, 10 जीबी एक्स्ट्रा डेटा और मुफ्त कॉलिंग – jio 299 vs jio 249 check which is the best recharge plan

जियो की तरफ से कई तरह के प्लान पेश किए जाते हैं। यह प्लान अलग-अलग वैधता के साथ आते हैं। साथ ही इस प्लान में एक्स्ट्रा डेटा की सुविधा मिलती है। इसके अलावा कॉलिंग और अन्य बेनिफिट्स मिलते हैं। इसके लिए बस आपको 50 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.जियो 299 रुपये वाला प्लानरिलायंस जियो के 299 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिलती है। साथ ही डेल 2 जीबी डेटा के हिसाब से कुल 56 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यह प्लान डेली फ्री 100 SMS की सुविधा के साथ आता है। साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड 5जी सर्विस मिलती है। इसके अलावा फ्री में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउट का सब्सक्रिप्शन मिलता है।Cyclone Biparjoy Impact: Free में करें किसी भी Network पर कॉलिंग और डेटा का Useजियो 249 रुपये वाला प्लानइस प्लान में 23 दिनों की वैधता मिलती है। यह प्लान डेली 2 जीबी डेटा के हिसाब से आता है। ऐसे में कुल 46 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। साथ ही कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड वॉइस मिनट मिलते हैं। साथ ही डेली 100 SMS दिए जा रहे हैं। इस प्लान में भी जियो, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। यह प्लान भी अनलिमिटेड 5 जी डेटा की सुविधा के साथ आता है।50 रुपये में ज्यादा में 10 जीबी एक्स्ट्रा डेटाजियो 299 प्लान के मुकाबले में 249 प्लान आता है। दोनों प्लान में 50 रुपये का अंतर है। हालांकि 50 रुपये के अंतर में यूजर्स को 10 जीबी एक्स्ट्रा डेटा के साथ 5 दिनों की ज्यादा वैधता ऑफर की जाती है। बाकी सारी सुविधाएं दोनों ही प्लान में एक समान हैं।