जियो दे रहा Free Data, जानें कैसे MyJio App से करें क्लेम

अगर आप जियो ग्राहक हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि टेलीकॉम कंपनी जियो की तरफ से अपने यूजर्स को फ्री 1 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। कंपनी Gem Cricket Game के साथ फ्री डेटा ऑफर कर रही है। इस फ्री डेटा का लुत्फ MyJio app से उठाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि आखिर जियो यूजर्स कैसे फ्री डेटा का लुत्फ उठा सकते हैं।बता दें कि यह जियो का एक प्रमोशनल ऑफर है, जो यूजर्स को 1 जीबी डेटा एक्सेस करने में मदद करेगा। साथ ही सिंगापुर की ट्रिप और अन्य सुविधाओं का लुत्फ उठाया जा सकेगा। जियो के प्रमोशनल ऑफर का लुत्फ एंड्रॉइड और iPhone के नए जियो यूजर्स दोनों यूजर्स उठा सकते हैं। इस प्रमोशनल ऑफर में हिस्सा लेने के लिए यूजर्स को अपना नाम दर्ज करना होगा। साथ ही ईमेल और मोबाइल नंबर भी देना होगा।जियो के MyJio ऐप के JioEngage सेक्शन से जियो यूजर्स फ्री 1 जीबी डेटा का लुत्फ उठा सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म में जियो की तरफ से कई सारी सर्विस जैसे रिचार्ज, म्यूजिक, गेम और मोबाइल बैंकिंग, न्यूज अपडेट, हेल्थ केयर की सुविधाएं मिलती हैं।कौन उठा पाएगा फायदा?जियो के फ्री डेटा के लिए आपको क्रिकेट से जुड़े कुछ सवालों के सही जवाब देने होंगे। अगर आप सभी सवालों के सही जवाब देते हैं, तो 1 जीबी डेटा और सिंगापुर का फैमिली ट्रिप जीत सकते हैं। साथ ही जियो यूजर्स को 1 साल का फ्री रिचार्ज ऑफर किया जा सकता है।कैसे मिलेगा फ्री डेटासबसे पहले आपको फोन में लेटेस्ट MyJio मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा।इसके बाद MyJio App के JioEngage सेक्शन पर विजिट करना होगा। जहांआपको “Gems Cricket” ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करके कुछ बेसिक जानकारी जैसे नाम और ईमेल एड्रेस दर्ज करना होगा।जब आप सारी जानकारी दर्ज कर देंगे, तो आपको एक इमेज को पहचानना होगा।इसके बाद आपको फ्री 1 जीबी डेटा दे दिया जाएगा।Jio लाया नया प्लान, एक रिचार्ज करवाने के बाद पूरे साल मिलेगी Unlimited Calling, Data