अमेजन का पहला फ्लोटिंग स्टोर: Amazon ने भारत का पहला फ्लोटिंग स्टोर लॉन्च किया है। यह एक यूनीक टाइप का स्टोर है। इसे श्रीनगर में डल झील पर उपलब्ध कराया गया है। I Have Space प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया गया है यह देश का पहला ऐसा स्टोर है जो तैरता है। इसका उद्देश्य अमेजन के डिलीवरी नेटवर्क को जोड़ना है। रिपोर्ट के अनुसार, मुर्तजा खान काशी नाम का एक व्यक्ति एक हाउसबोट चलाता है। इस हाउसबोट का नाम सेलेक टाउन है। उन्हें इस प्रोग्राम के तहत पार्टनर बनने पर सहमति जताई है। यह डल झील और निगीन झील के बीच काम करेंगे।डोरस्टेप पर होगी डिलीवरी:I have Space स्टोर के जरिए उपरोक्त झीलों के निवासियों और कारोबारियों को ईजी सर्विस उपलब्ध कराएगा। अभी की बात करें तो लोगों को अपने डिलीवरी ऑर्डर को लेने के लिए शिकारे तक आना पड़ता था। लोग या तो शिकारे के किनारे तक आते थे या फिर उनके आस-पास की दुकानों पर निर्भर रहते थे। इसी परेशानी से निपटने के लिए सेलेक टाउन हाउसबोट का इस्तेमाल किया जा सकेगा। मुर्तजा खान काशी लोगों को उनका पैकेज डिलीवर करने में मदद करेंगे।2015 में लॉन्च किए गए ‘आई हैव स्पेस’ प्रोग्राम में भारत के लगभग 420 कस्बों और शहरों में 28,000 पड़ोस और किराना भागीदार हैं। यह 2 से 4 किलोमीटर के दायरे में प्रोडक्ट पहुंचाने के लिए स्थानीय दुकानों और छोटे व्यवसायों के साथ साझेदारी करता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि श्रीनगर के बाद यह सर्विस किन-किन शहरों में शुरू की जाएगी।