78 साल के महोम्मद बशीर ने अपनी ट्रेन की टिकट कैंसल करने के चक्कर में 4 लाख रुपये का नुकसान करा लिया। IRCTC पर अपनी ट्रेन की टिकट कैंसल करते हुए वो एक स्कैम में फंस गए और उन्हें 4 लाख रुपये की चपत लग गई। इस स्कैम में एक व्यक्ति रेलवे का कर्मचारी बना और फेक रेलवे की वेबसाइट के जरिये स्कैम किया।Mathurbhumi news के अनुसार, ट्रेन की टिकट कैंसल करते हुए बशीर फेक वेबसाइट पर लैंड कर गए। इसके बाद, उन्हें एक व्यक्ति का कॉल आया जो खुद को रेलवे का कर्मचारी बता रहा था। इसने इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में बात कर के बशीर को इंस्ट्रक्शंस दी। इसे फॉलो करते हुए बशीर गूगल पर डायरेक्ट हो गए। इस स्टेप्स को फॉलो करने के बाद, उनके स्क्रीन पर ब्लू चिन्ह दिखाई दिया और उनकी डिवाइस फ्रॉड के कंट्रोल में चली गई। इतना ही नहीं, इसी दौरान बशीर ने अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स और एटीएम कार्ड नंबर भी उसे दे दिया था।ब्लू कलर का प्रतीक शायद बशीर की डिवाइस पर मालवेयर इनस्टॉल हो जाने का संकेत था। स्कैम करने वाले कई तरह के मालवेयर पीड़ित की डिवाइस पर डालते हैं। इनमें से एक रिमोट एक्सेस ट्रोजन होता है। ऐसा हो सकता है कि इस मामले में भी इसी का इस्तेमाल कर के बशीर की डिवाइस का पूरा एक्सेस ले लिया गया हो।Train Travel Insurance: सिर्फ 35 पैसे में मिलेगा 10 लाख तक का इंश्योरेंस | Odisha Train Accidentबशीर को अपने साथ हुए स्कैम का पता तब चला जब उसे अकाउंट से पैसे कट जाने का मैसेज आया। जल्दी-जल्दी में वो बैंक गया। हालांकि, तब तक उन्हें फिक्स्ड डिपॉजिट से भी 4 लाख निकाले जा चुके थे। स्कैमर्स ने बशीर को 3 अलग-अलग नम्बर्स से कॉन्टैक्ट किया था। पहले अमाउंट के बाद बशीर ने बैंक से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश भी की, लेकिन स्कैमर्स ने ऐसा करने नहीं दिया। बशीर ने डाटा को बचाने के लिए अपना फोन फॉर्मेट कर दिया और बैंक और पुलिस साइबर सेल दोनों में इस घटना की जानकारी दी।पुलिस साइबर सेल ने बताया कि ‘Rest Desk’ नाम की एप डाउनलोड करने के कारण बशीर का फोन एक्सेस उनको मिल गया। पैसे को 4 अलग-अलग बार निकाला गया। कुल 4,05,919 रुपये कोलकाता से निकाले गए। बशीर मस्कट में सीनियर इंजीनियर के बतौर काम करता है। बैंक में काफी घंटे फिक्स्ड डिपाजिट को बंद करने के लिए इंतजार करने के बावजूद स्कैमर्स ने उनके पैसे कुछ ही समय में उनके पैसे चुरा लिए।