अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको 40 हजार रुपये के बजट में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इस लिस्ट में iQOO Neo 7 Pro, Oppo Reno 10 Pro, Vivo V27 Pro, Samsung Galaxy S21 FE और Samsung Galaxy A73 5G शामिल हैं। आइए इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।Samsung Galaxy A73 5Gफोन में 6.7 इंच की FHD+ Super Infinity-O AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम SM7325 स्नैपड्रगन 778G 5G (6 nm) प्रोसेसर के साथ 8GB रैम/128GB स्टोरेज दी गई है। इसके रियर में 108MP + 12MP + 5MP + 5MP का कैमरा सेटअप मिलता है। 5000mAh की बैटरी के साथ इसमें 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। Galaxy A 73 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है।Samsung Galaxy A73 5G : कीमत और एक्सपीरियंस दोनों में टॉप परiQOO Neo 7 ProNeo 7 Pro में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है और रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch 13 पर काम करता है। इसमें ऑक्टा कोर क्वालकॉम SM8475 स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 (4 nm) प्रोसेसर के साथ 8GB/128GB और 12GB/256GB ऑप्शंस मिलते हैं। इसके रियर पर 50MP + 8MP + 2MP का कैमरा सेटअप दिया गया है। फ्रंट शूटर 16MP का मिलता है। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग से सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। iQOO Neo 7 Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है।Vivo V27 Pro6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मौजूद है। V27 Pro एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch 13 पर काम करता है। इसमें ऑक्टा कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 (4 nm) प्रोसेसर के साथ 8GB/128GB, 8GB/256GB और 12GB/256GB ऑप्शंस मौजूद हैं। इसके रियर में 50MP + 2MP का कैमरा सेटअप दिया गया है। फ्रूट शूटर 50MP का है। बैटरी बैकअप के मामले में इसमें 4600mAh की बैटरी दी गई है जो कि 66W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। खबर लिखे जाने तक फ्लिपकार्ट पर Vivo V27 Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये थी।Samsung Galaxy S21 FE 5Gफोन में 6.4 इंच की FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड One UI 4 पर काम करती है। ऑक्टा कोर Exynos 1200 प्रोसेसर दिया के साथ यह 6GB और 8GB रैम ऑप्शन और 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। Galaxy S21 FE के रियर में 50MP + 12MP + 8MP का सेटअप दिया गया है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। बैकअप के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी है, जिसे 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। Galaxy S21 FE 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है।Oppo Reno 10 Pro Review: क्या खरीदना चाहिए ये दमदार कैमरा फोन! देखें डिटेलOppo Reno 10 Proफोन में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, रिफ्रेश रेट 120Hz का है। प्रोसेसिंग पावर के लिए इसमें ऑक्टा कोर क्वालकॉम SM7325 स्नैपड्रैगन 778G 5G (6 nm) प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। इसके रियर पर 50MP + 32MP + 8MP का कैमरा सेटअप दिया गया है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा है। पावर बैकअप के लिए 4600mAh की बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। Oppo Reno 10 Pro के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है।