पलक झपकते ही 10 साल की कमाई गायब, पेमेंट रिडायरेक्ट स्कैम में कपल ने गंवाए 2 करोड़ रुपये – payment redirect scam know how a couple lost rs 2 crore to scammers while buying home

साइबर क्राइम आजकल काफी बढ़ चुके हैं। स्कैमर्स ने कई अलग-अलग तरीके निकाले हैं लोगों से पैसा ऐंठने के लिए। हाल ही में एक नया मामला सामने आया है जिसमें बताया गया है कि साइमन एल्विंस और उनकी पत्नी की 10 साल की पूंजी स्कैमर्स ने लूट ली। ये कपल न्यू साउथ वेल्स में अपना पहला घर खरीदकर काफी उत्साहित थे। लेकिन इनकी खुशी दुख में तब बदली जब ये पेमेंट रिडायरेक्ट स्कैम का शिकार हुए।क्या है मामला:मई महीने में, साइमन को अपने कन्वेन्सर से उनकी ब्लू माउंटेंस प्रॉपर्टी के लिए शुरुआती होम डिपॉजिट के लिए एक इनवॉइस प्राप्त हुआ। ईमेल में दिए गए निर्देश के अनुसार, उन्होंने तुरंत $274,311 (लगभग 2 करोड़ रुपये) के दो ट्रांसफर कर दिए। इसकी पुष्टि का कोई मैसेज नहीं आया। कन्वेयरर्स और रियल एस्टेट एजेंट से संपर्क करने पर पता चला कि साइमन के साथ स्कैम हुआ है। साइबर क्रिमिनल्स ने ईमेल को इंटरसेप्ट किया था। इनवॉयस अकाउंट की डिटेल्स को बदल दिया गया था। उनके पूरे पैसे को चुरा लिया गया।SBI Bank यूजर्स हो जाएं Alert, हो रहा Online Fraud, भूलकर भी न करें ये गलती, watch videoरिपोर्ट के अनुसार, यह पेमेंट रिडायरेक्शन स्कैम का एक उदाहरण है जिसमें स्कैमर्स ईमेल या रीसीपेंट्स के जरिए किसी के बिजनेस के रूप में खुद को दिखाते हैं। फिर अकाउंट पर कंट्रोल कर पैसे चुराते हैं। इस तरह के घोटाले बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं और 2022 में घोटालों के कारण 13.7 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 95% की वृद्धि पर है।साइमन का पैसा उनके वेस्टपैक अकाउंट से नैब अकाउंट में ट्रांसफर किया गया था जो कुछ ही घंटों में गायब हो गया था। इस पैसे को वापस पाना एक बड़ी चुनौती थी और साइमन को केवल $270.72 यानी करीब 22461 रुपये ही वापस मिले। काफी मुश्किलों के बाद साइन और उसकी पत्नी को रियल स्टेट एजेंट को 10 फीसद डिपॉजिट देने के बाद उनका घर रखने की अनुमित मिल गई। लेकिन अब उन्हें ज्यादा बड़ा लोन चुकाना पड़ रहा है। उन्होंने बैंक से आग्राह किया है कि उन्हें ग्राहकों की सुरक्षा पर और ज्यादा ध्यान देना चाहिए।