नेटफ्लिक्स की तरफ से पासवर्ड शेयरिंग के फीचर को बंद कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप दोस्तों से लॉगिन पासवर्ड लेकर नेटफ्लिक्स चलाते थे, तो आपका नेटफ्लिक्स अकाउंट बंद हो जाएगा। लेकिन अगर आप पहले की तरह फ्री में नेटफ्लिक्स देखना चाहते हैं, तो ऐसा संभव है। इसके लिए आपको अलग से नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन भी नहीं लेना होगा। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…जियो पोस्टपेड प्लानजियो 699 रुपये वाला प्लानजियो के 699 रुपये वाले प्लान में 100GB डेटा ऑफर किया जाता है। साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ डेली 100 SMS की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान में डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्रति जीबी 10 रुपये चार्ज किए जाएंगे। वही फैमिली ऐड ऑन प्लान के लिए मंथली 99 रुपये देने होंगे। इस प्लान में बेसिक नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ जियो प्राइम का भी सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।Netflix ने भारत में बंद की पासवर्ड शेयरिंग देखिये वीडियोजियो 1499 रुपये वाला प्लानजियो के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ एसएमएस की सुविधा मिलती है। यह प्लान 300GB डेटा के साथ आता है। इस प्लान में इंटरनेशनल रोमिंग की सुविधा मिलती है। यह प्लान नेटफ्लिक्स मोबाइल सब्सक्रिप्शन, अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।जियो 1199 प्लानइस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी के साथ रोमिंग कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही डेली 100SMS और 100GB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में तीन फैमिली मेंबर्स को जोड़ सकते हैं। इस प्लान में मंथली नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। साथ ही अमेजन प्राइम और हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।एयरटेल 1499 प्लानयह प्लान अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग के साथ आता है। साथ ही इस प्लान में डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान में 200GB डेटा दिया जा रहा है। साथ ही 4 मेंबर्स ऐड ऑन प्लान की सुविधा के साथ आता है। इस प्लान में मंथली तौर पर नेटफ्लिक्स, अमजेन प्राइम और हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।