नई दिल्ली। गूगल एक पॉपुलर सर्चिंग प्लेटफॉर्म है। हालांकि इसकी टक्कर में ChatGPT ने दस्तक दे दी है। यह एक AI यानी आर्टिफिशयल इटेंलिजेंस बेस्ड सर्चिंग प्लेटफॉर्म है, जिसकी एंट्री ने गूगल की चिंताएं बढ़ा दी हैं। हालांकि गूगल एक फ्री ओपन सर्चिंग प्लेटफॉर्म है। इसके लिए गूगल कोई चार्ज नहीं लेता है। लेकिन गूगल विज्ञापन के जरिए कमाई करता है। जबकि ChatGPT को चलाने के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन लिया जाएगा। ChatGPT चलाने के लिए देने होंगे रुपये रिपोर्ट की मानें, तो ChatGPT ने इसका प्रोफेशनल प्लान पेश कर दिया है। इसके लिए आपको मंथली कुछ पैसे देने होंगे। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ChatGPT की तरफ से तीन तरह के प्लान पेश किए जाएंगे।ChatGPT फ्री प्लान ChatGPT का पहला प्लान बिल्कुल फ्री होगा। इसमें यूजर्स को कुछ बेसिक सर्च रिजल्ट मिलेंगे। ChatGPT ऐड प्लान जबकि ChatGPT का दूसरा प्लान ऐड बेस्ड होगा, जिसमें आपको विज्ञापन के साथ बेसिक से ज्यादा फीचर्स को उपलब्ध कराया जाएगा। ChatGPT प्रीमियम प्लान वही ChatGPT का तीसरा प्रीमियम प्लान होगा। इस प्रीमियम प्लान में यूजर्स को खासतौर पर एक्सक्लूसिव सर्विस मिलेगी। हालांकि इसके लिए यूजर्स को हर माह 42 डॉलर खर्च करने होंगे। यानी इसकी कीमत करीब 3400 रुपये मंथली होगी। हालांकि भारत के लिए ChatGPT के प्लान को पेश नहीं किया गया है। 3400 रुपये है काफी ज्यादा भारतीय यूजर्स का कहना है कि 3400 रुपये मंथली का सब्सक्रिप्शन काफी महंगा है। ऐसी हालात में तो Google की फ्री सर्विस ही ठीक है। यूजर्स का कहना है कि ठीक है गूगल पर किसी भी चीज को सर्च करने के लिए कई सारी वेबसाइट को खंगालना पड़ता है। लेकिन फ्री में यह भी ठीक है। लेकिन ChatGPT के लिए 3400 रुपये भारतीयों के हिसाब से काफी ज्यादा है। नोट -ChatGPT एक नई टेक्नोलॉजी है, जिसे पूरी तरह से विकसित होने में वक्त लगेगा। ऐसे में टाइम के हिसाब से टेक्नोलॉजी यूजर फ्रेंडली बन सकती है।