फ्लिपकार्ट ने घटाई POCO M4 Pro की कीमत, अब मात्र इतने रुपये में मिलेगा फोन

ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर स्पेशल सेल तो खत्म हो चुकी है लेकिन फोन्स पर डिस्काउंट की बरसात अब भी जारी है। POCO M4 Pro को फ्लिपकार्ट से बंपर ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकेगा। रक्षाबंधन भी आ रहा है, ऐसे में आपकी बहन के लिए यह एक बढ़िया गिफ्ट भी साबित हो सकता है। इस पर फ्लैट डिस्काउंट को दिया ही जा रहा है, साथ ही 12,700 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। चलिए जानते हैं POCO M4 Pro पर मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट्स।POCO M4 Pro की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। इसे 36 फीसद डिस्काउंट के बाद 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे फ्लिपकार्ट पर 5 में से 4.2 रेटिंग दी गई है। OneCard क्रेडिट कार्ड के जरिए EMI के तहत फोन खरीदने पर 1,250 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा। बिना EMI के 750 रुपये का ऑफ मिलेगा।अगर आप एक साथ पैसा नहीं देना चाहते हैं तो हर महीने 493 रुपये देकर फोन को खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अगर आपके पास पुराना फोन है जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं तो 12,700 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है।POCO M4 Pro के फीचर्स: इसमें 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को 1 टीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जिसका पहला सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। साथ ही मीडियाटेक हेलियो जी96 प्रोसेसर से लैस है।