बजट रेंज में लॉ​न्च हुआ Honor X6a, 6GB रैम से लेकर 5200mAh बैटरी से लैस – honor x6a launched check price and features

Honor X6a की कीमत:Honor X6a को यूके मार्केट में पेश किया गया है। इसकी कीमत £129.99 यानी करीब 11,000 रुपये है।फोन के साथ मिल रहा वाउचर:फोन को खरीदने पर एक वाउचर भी दिया जा रहा है। सिर्फ यही नहीं कुछ डिस्काउंट ऑफर्स भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।Honor X6a के फीचर्स:फोन में 6.56 इंच का आईपीएस एलसीडी एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20.15:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी36 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसका बेस वेरिएंट भी आता है जो 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के सथ आता है। इनकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा।अन्य फीचर्स:फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। इसका अपर्चर f/1.8 है। साथ ही एक डेप्थ सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.4 है। मैक्रो सेंसर भी मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.4 है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Honor X6a में 5200mAh बैटरी दी गई है जो 22.5W चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉइड 13 आधारित Magic OS 7.1 पर काम करता है।