Redmi A2+ India Launch: Redmi A2 सीरीज को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी आज Redmi A2+ लॉन्च करेगी। बजट रेंज में लॉन्च होने वाला यह फोन 5000mAh बैटरी और HD+ LCD स्क्रीन के साथ आ सकता है। फोन में MediaTek Helio G36 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में और क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं ये हम आपको यहां बता रहे हैं।Redmi A2+ की संभावित डिटेल्स:यह फोन Redmi A2 सीरीज के तहत पेश किया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने एक डेडिकेटेड वेबसाइट भी बनाई है। यहां से आप फोन के लॉन्च का लाइव स्ट्रीम ज्वाइन कर सकते हैं। यहां फोन की कुछ डिटेल्स भी मिल जाएंगी।Redmi A2+ के संभावित फीचर्स:यह फोन Android 12 (Go edition) के साथ आ सकता है। इसमें 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया जा सकात है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 होगा और पिक्सल रेजोल्यूशन 1600 x 720 हो सकता है। यह फोन वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आ सकता है। फोन में MediaTek Helio G36 SoC दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही 3GB तक रैम दी जा सकती है। इसमें 32GB तक की स्टोरेज दी जा सकती है।फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दूसरा सेंसर QVGA कैमरा है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है। Redmi A2+ में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई होगी जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिए जाने की उम्मीद है।