नई दिल्ली। मोदी सरकार ने अपने आखिरी पूर्णकालिक बजट में जनता को कई मोर्चों पर राहत दी है। हमारी रोजाना की जरूरतों में शामिल मोबाइल और स्मार्ट टीवी खरीदना सस्ता हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में लीथियम ऑयन बैटरी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 2.5 फीसद घटाकर 13 फीसद कर दिया है। जिससे आने वाले दिनों में स्मार्टफोन की कीमत कम हो सकती है। बता दें कि स्मार्टफोन के निर्माण में लीथियम ऑयन बैटरी की जरूरत होती है, जिसे चीन, ताइवान जैसे देशों से आयात किया जाता है। कैमरा और अन्य चीजें हुई सस्ती लीथियम ऑयन बैटरी के अलावा मोदी सरकार ने स्मार्टफोन बनाने के पार्ट और कैमरा लेंस के आयात पर भी कस्टम ड्यूटी में 2.5 फीसद की कटौती की गई है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां मोबाइल फोन की कीमतों में कमी कर सकती हैं। LED TV खरीदना होगा सस्ता सरकार की तरफ से LED TV पैनल पर लगाने वाले आयात शुल्क में 2.5 फीसद की कटौती की है। जिससे स्मार्ट टीवी की कीमत में कमी आने की उम्मीद है। टीवी मैन्युफैक्चरिंग लंबे वक्त से स्मार्ट टीवी पैनल के आयात शुल्क में कटौती की मांग कर रही थी। बता दें कि ओटीटी की एंट्री के बाद से भारत में स्मार्ट टीवी की डिमांड में जोरदार इजाफा हुआ है।Budget 2023: भारत सरकार का बड़ा कदम, अब ऑनलाइन फ्रॉड होगा जड़ से खत्मचीन छूट जाएगा पीछे इकोनॉमिक सर्वे 2022-23 की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2014-15 में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग 60 मिलियन था, जो कि साल 2021-22 में बढ़कर 310 मिलियन हो गया है। इन आंकड़ों के हिसाब से भारत स्मार्टफोन का बड़ा मार्केट है, जो आने वाले दिनों में चीन को पीछे छोड़ सकता है। मोदी सरकार भी भारत को स्मार्टफोन मैन्युफैक्चिरिंग हब के तौर पर विकसित करना चाहती है। ऐसे में कस्टम ड्यूटी में बदलाव को इसी कमद से जोड़कर देखा जा रहा है।