WhatsApp जल्द ही अपने ऐप के इंटरफेस डिजाइन को बदल सकता है। हालांकि, यह बदलाव इतने कम होंगे कि शायद आप इन्हें समझ ही न पाएं। WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्जन में संकेत दिए गए हैं कि इस ऐप के ग्रीन कलर को हटा दिया जाएगा। साथ ही कई मेन्यू की जगह को बदल दिया जाएगा।WaBetaInfo द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, WhatsApp मैसेजिंग ऐप के यूआई में बदलाव करेगा। इसके अनुसार, नेविगेशन बार जैसे स्टेटस, चैट और अन्य टैब को WhatsApp के नीचे की तरफ जगह दी जाएगी। इसके अलावा WhatsApp ने कम्यूनिटी टैब को एक नई जगह दी है। इसके साथ ही ऐप के ऊपर के हिस्से से ग्रीन कलर को हटाया जाएगा।क्या ग्रीन कलर हो जाएगा चेंज:रिपोर्ट के अनुसार, ग्रीन कलर तो वैसा ही रहेगा लेकिन हल्के रंग में। वहीं, एंड्रॉइड ऐप में नीचे की तरफ जो WhatsApp लिखा होता है वो व्हाइट की जगह ग्रीन हो जाएगा। इसके साथ ही मैसेज बटन राइट साइड नीचे की तरफ खिसका दिया जाएगा। इसके अलावा ऊपर की तरफ कुछ फिल्टर बटन्स आ जाएंगे जिनमें ऑल, अनरीड, पर्सनल और बिजनेस शामिल होंगे। इन फिल्टर के रजिए आप मैसेजेज को आसानी से ढूंढ पाएंगे।जब आप किसी स्पेश फिल्टर का चुनाव करते हैं तो यह ग्रीन हो जाता है। वहीं, WhatsApp ऐप के टॉप पर एक प्रोफाइल आइकन भी जोड़ा गया है। टॉप पर सर्च बार आइकन के साथ-साथ कैमरा आइकन भी रहेगा, जैसा पहले था।WhatsApp का नया रिडिजाइन एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.23.13.16 के साथ दिया गया है। नए यूआई फीचर अपडेट के तहत मैटेरियल डिजाइन 3 यूआई शामिल है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि WhatsApp में कई अन्य बदलाव भी देखे जा सकते हैं। जब बीटा वर्जन में सभी बदलाव कर दिए जाएंगे और यह सही से टेस्ट हो जाएंगे तो ही इन्हें WhatsApp के स्टेबल वर्जन में रोलआउट किया जाएगा।