बिजली-गैस की टेंशन खत्म! घर लाएं ये सरकारी स्टोव, 12 हजार खर्च में जिंदगीभर बनेगा Free खाना – surya nutan stove run without lpg cylinder and electricity buy in rs 12000

नई दिल्ली। बिजली के साथ ही रसोई गैस की कीमत महंगी हो रही है। जिससे रोजाना खाना बनाने का खर्च बढ़ रहा है। जहां एक तरफ 14.2 किग्रा वाले LPG गैस सिलेंडर की कीमत 1,050 रुपये है। वही प्रति यूनिट बिजली की कीमत 10 से 12 रुपये है। ऐसे में एलपीजी सिलेंडर से लेकर इंडेक्शन से खाना बनाने पर काफी खर्च आता है। इससे बचने के लिए सरकार की तरफ से एक खास तरह का स्टोव पेश किया गया है। यह एक सोलर स्टोव है, जिसे सूर्य नूतन (Surya Nutan) नाम दिया गया है। इस सरकारी स्टोव की कीमत करीब 12,000 रुपये है। आमतौर पर एकमुश्त 12 हजार रुपये एक बड़ा अमाउंट है। लेकिन अच्छी बात यह है कि एक बार निवेश करके जिंदगीभर फ्री में खाना बनाया जा सकता है। क्या है Surya Nutan स्टोवSurya Nutan स्टोव को सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने लॉन्च किया है। बता दें कि भारत में पहले से सोलर स्टोव मौजूद रहे हैं। लेकिन Surya Nutan पहले के सोलर स्टोव से अलग है, क्योंकि इस स्टोव को दिन की रोशनी के साथ ही रात के वक्त भी इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसको किचन में इंस्टॉल करना आसान होता है। Surya Nutan स्टोव को इंडियन ऑयल के फरीदाबाद अनुसंधान एवं विकास केंद्र में बनाया है। सूर्य नूतन स्टोव का पेटेंट इंडियन ऑयल कंपनी के पास है।कैसे बिना धूप काम करेगा काम सूर्या नूतनसूर्य नूतन एक सोलर रिचार्जेबल स्टोव है। बता दें कि सोलर स्टोव को स्पिलिट एसी की इंस्टॉल कर पाएंगे। इसके एक यूनिट को धूप में रखना होता है, जबकि दूसरी यूनिट को किचन में इंस्टॉल करना होता है। बता दें कि आने वाले दिनों में गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है, उससे पहले सूर्या नूतन स्टोव को घर में इंस्टॉल कर लेना चाहिए।