Redmi 12 5G:इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है। इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है।यह फोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। फोन में 6.79 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है जो MIUI 14 पर आधारित है।vivo T2x 5G:इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कराया गया है। इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन में 6.58 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।Ambrane Wise Roam 2:इस स्मार्टवॉच की कीमत 2,499 रुपये है। इसमें कई हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं जिसमें SpO2, ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट मॉनिटर समेत कई अन्य शामिल हैं। इसमें 1.39 इंच का फुल टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। सआथ ही 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं। इसके साथ 10 दिन तक की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराई गई है। इससे फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।Echo Pop:इसकी कीमत 4,499 रुपये है। अगर आपकी बहन को स्पीकर्स का शौक है तो यह भी उसके लिए अच्छी गिफ्ट हो सकता है। इसका डिजाइन काफी स्टाइलिश है। इसे ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन और पर्पल कलर में खरीदा जा सकेगा। इसमें अमेजन म्यूजिक, हंगामा, स्पॉटिफाई, जियो सावन आदि को इंन्जॉय किया जा सकेगा। इसमें माइक को ऑफ भी किया जा सकता है। इसमें कई प्राइवेसी कंट्रोल फीचर्स दिए गए हैं। इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है।Crossbeats Aura Smartwatch:इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,499 रुपये है। इसे ब्लैक बेजल और ब्लैक स्ट्रैप, गोल्ड बेजल और ब्लैक स्ट्रैप, गोल्ड बेजल और ऑरेंज स्ट्रैप समेत सिल्वर बेजल और सिल्वर स्ट्रैप में खरीदा जा सकेगा। इसमें 1.46 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले फीचर शामिल है। इसमें 300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 8 दिन तक बैटरी लाइफ उपलब्ध कराता है। इसका स्टैंडबाय टाइम 15 दिन तक का है। इसमें कई हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं जिसमें हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, SpO2 और स्लीप पैटर्न शामिल हैं।