बेचने रहे हैं पुराना फोन! एक गलती आपको पहुंचा सकती है जेल – think before selling old smartphone this can lend you in jail

हम अपना पुराना फोन दोस्त, फैमिली या फिर किसी जान-पहचान वालों को बेच देते हैं। हम स्मार्टफोन रीसेट करते हैं और फिर उसे किसी को बेच देते हैं। इसके बदले कुछ पैसे ले लेते है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि आपकी यह हरकत आपको जेल पहुंचा सकती है।लीगल प्रूफ बनाने पर दें ध्यानदरअसल अगर आप किसी लीगल प्रूफ के स्मार्टफोन बेच देते हैं, और उस फोन से किसी को गलत मैसेज या धमकी भेजी जाती है। या फिर फोन का इस्तेमाल धोखधड़ी, आतंकी गतिविधियों में किया जाता है, तो पुलिस सीधे मोबाइल IMEI नंबर को ट्रैक करके आपके घर पर पहुंचेगी, क्योंकि फोन आपके नाम पर दर्ज है। बिना लीगल प्रूफ के आप पुलिस या कोर्ट के सामने खुद को निर्दोष नहीं साबित कर पाएंगे। ऐसे हालात में आपको जेल तक जाना पड़ सकता है।Broken Screen वाले Smartphone को इस्तेमाल करना आज ही करें बंद, देखें क्योंक्या करेंफोन को बचने के पहले लीगल प्रूफ बनवाएं कि आप अपने स्मार्टफोन को बेच रहे हैं। आपको स्टॉम्प पेपर पर सेल ऑफ एग्रीमेंट बनवाना होगा। इसमें बिक्रेता का नाम, फोन नंबर और पता दर्ज कराना चाहिए। साथ IMEI नंबर और फोन के मॉडल नंबर की जानकारी दर्ज करनी चाहिए। इसके अलावा बिक्री की तारीख और पेमेंट मोड लिखना चाहिए। इसके अलावा पेमेंट को कैश की जगह ऑनलाइन या फिर चेक में स्वीकार करना चाहिए।नोट – अगर आपके पास लीगल प्रूफ है, तो आप खुद को निर्दोष साबित कर सकते हैं। बेहतर होगा कि आप किसी कचहरी से एक सेल ऑफ प्रूफ बनवा लें, जिसे सेलर बॉयर एग्रीमेंट के नाम से जाना जाता है।