भारत की लंबी छलांग, राकेट की तरह बढ़ी इंटरनेट स्पीड, जानें रैकिंग – india mobile and broadband speed test global ookla speed test

इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत ने लंबी छलांग लगाई है। ग्लोबली भारत की मोबाइल इंटरनेट स्पीड में पिछले माह के मुकाबले 2 पायदान का इजाफा हुआ है। जुलाई 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल Ookla मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत 53वें पायदान पर काबिज है। इस दौरान इसकी मोबाइल इंटरनेट स्पीड 43.76Mbps रही है। लेकिन ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत की रैकिंग दो पायदान गिरकर 85वीं हो गई है। इस दौरान भारत का औसत इंटरनेट स्पीड 53.42Mbps रही है।पड़ोसी देश छूटे पीछेअगर पड़ोसी देश की बात करें, तो नेपाल 13.96mbps के साथ ग्लोबल मोबाइल इंटरनेट रैकिंग में 127वें पायदान पर है। जबकि श्रीलंका 15.05mbps के साथ इस लिस्ट में 124वें पायदान पर है। इसके अलावा पाकिस्तान 15.37Mbps के साथ 123वें पायदान पर है। मतलब भारत अपने सभी पड़ोसी देशों के मुकाबले काफी अच्छी स्थिति में है।Tecno Pova 5 Pro 5G की 11 अगस्त को लॉन्चिंग, देखें वीडियो5G का मिला फायदाभारत में पिछले साल अक्टूबर में 5G नेटवर्क को रोलआउट किया गया था। मौजूदा वक्त में भारत के लगभग हर कोने तक 5G नेटवर्क पहुंच गया है। ऐसे में भारत की औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड में तेज इजाफा दर्ज किया गया है।टॉप-5 सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट वाले देशयूएई -205.77Mbpsकतर -186.35Mbpsकुवैत -160.87Mbpsउरुग्वे – 149.08Mbpsसाउथ कोरिया -140.49Mbpsटॉप 5 सबसे तेज ब्रॉडबैंड स्पीड वाले देशसिंगापुर -247.44Mbspहांग कांग -242.99Mbspचिली-240.34Mbspयूएई -238.28Mbspथाईलैंड-211.28Mbspग्लोबल मोबाइल स्पीडग्लोबल मोबाइल इंटरनेट की औसत स्पीड की बात करें, तो यह जुलाई 2023 में 42.3mbps रही है। जबकि अपलोडिंग स्पीड 10.04mbps रही है। इस दौरान लेटेंसी 28ms रही है।